Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में परिवहन सुविधाओं के लिए सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है, लेकिन गुरुवार को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की येलो लाइन (Delhi Metro Yellow Line) में तकनीकी खराबी की वजह से लोग समय से आफिस नहीं पहुंच पा रहे हैं. करीब एक घंटे से येलो लाइन पर आवागमन बाधित है. अगर आप भी दिल्ली मेट्रो येलो लाइन से आफिस पहुंचना चाहते हैं या कहीं और जाने का विचार है, तो आपके लिए तकनीकी कमी दूर होने तक वैकल्पिक साधनों का प्रयोग करना ही बेहतर रहेगा.
दरअसल, दिल्ली मेट्रो येलो लाइन पर कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय के बीच मेट्रो आज देरी से चल रही है. इस रूप पर दफ्तर जाने वाले यात्रियों को आज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्वीट कर बताया है कि कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय के बीच सेवाओं में देरी के लिए खेद है. मेट्रो की अन्य सभी लाइनों पर सेवा पहले की तरह सामान्य है. कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय के बीच यात्रा करने वाले यात्री वायलेट लाइन का उपयोग वहां तक जाने के लिए कर सकते हैं. येलो लाइन में प्रभावित हिस्से पर सामान्य सेवा बहाल करने के काम किए जा रहे हैं.
बता दें कि येलो लाइन से लोग मेट्रो हुड्डा सिटी सेंटर, साकेत, एम्स, दिल्ली हाट, आईएनए, राजीव चौक, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, आजादपुर और रोहिणी सहित अन्य स्टेशनों से होते हुए समयपुर बादली तक जाती है. इससे लाखों लोग डेली अपडाउन करते हैं. यात्री के लिहाज से येलो लाइन मेट्रो की दूसरी सबसे बड़ी व्यस्त लाइन है. यहां इस बात का भी जिक्र कर दें कि दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले ज्यादातर लोग दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन सेवा का ही इस्तेमाल करते हैं. यही वजह है कि गुरुवार को येलो लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई.