दिल्ली मेट्रो और ASI ने किया MOU पर हस्ताक्षर, अब मोमेंटम 2.0 ऐप पर मिलेगी ये खास सुविधा
Delhi Metro: डीएमआरसी और ASI के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर से दिल्ली की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा. लोग अब दिल्ली मेट्रो के जरिए स्मारकों में प्रवेश के लिए एंट्री टिकट ले पाएंगे.
Delhi Metro And ASI Signed MoU: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) अपने यात्रियों को आरामदेह और बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पहले की तरह अब भी प्रयासरत है. इसी कड़ी में डीएमआरसी ने पुरातत्व सर्वेक्षण भारत (ASI) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया. इस समझौते के तहत DMRC अपने मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी-सारथी मोबाइल ऐप पर ASI के स्मारक टिकटों की बिक्री की सुविधा प्रदान करेगा.
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार और एएसआई के अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासन) आनंद माधुकर की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.
डीएमआरसी की इस पहल का मकसद पर्यटकों को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक सुविधाजनक और विश्व-स्तरीय यात्रा और पर्यटन अनुभव प्रदान करना है. DMRC और ASI मिलकर एक एकीकृत क्यूआर-आधारित टिकटिंग प्रणाली विकसित करेंगे जो दिल्ली मेट्रो सेवाओं और चयनित केंद्रीय संरक्षित स्मारकों में प्रवेश की सुविधा प्रदान करेगी.
इससे साफ है कि लोग टूरिस्ट अब लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा आदि ऐतिहासिक स्मारकों में एंट्री के लिए कहीं और नहीं भटकना नहीं पड़ेगा. पर्यटक अब दिल्ली मेट्रो टिकट बुकिंग ऐप मोमेंटम 2.0 से इन मॉन्यूमेंट्स को देखने के लिए टिकट ले सकेंगे.
अभी तक दिल्ली एनसीआर में स्थित पुरातात्विक धरोहरों को देखने के लिए लोगों को वहीं जाकर टिकट लेना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. एक ही प्लेटफॉर्म से अब दिल्ली मेट्रो के साथ ही हिस्टोरिकल मॉन्यूमेंट्स के लिए भी टिकट लिया जा सकता है.
सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा
उन्होंने कहा कि DMRC और ASI मिलकर दिल्ली की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करेंगे, जिसमें सार्वजनिक अभियान, संयुक्त आयोजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल हैं. यह समझौता पर्यटकों और आम जनता के लिए एक आसान और सुविधाजनक टिकटिंग समाधान प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
AAP के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, पहली बार कैलाश गहलोत ने दिल्ली सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा