Delhi Metro का एलान- साड़ी वाली महिला के परिजनों को मिलेगा 15 लाख मुआवजा, बच्चों के स्कूल का खर्च उठाएगी DMRC
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के इंद्रलोक स्टेशन पर बीते सप्ताह एक दुर्घटना के बाद मृत्यु हो गई थी। यह घटना मेट्रो के गेट में साड़ी फंसने की वजह से हुई थी.
Delhi News: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो के दरवाजे में साड़ी फंसने की वजह से जिस महिला की मौत हुई थी, उनके परिजनों की आर्थिक सहायता को लेकर बड़ा एलान किया है. बुधवार को डीएमआरसी प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मेट्रो ने मृतक महिला यात्री के परिजनों को 15 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने का फैसला लिया है. मृतक महिला की पिछले सप्ताह दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर एक दुर्घटना के बाद दुर्भाग्य से मृत्यु हो गई थी.
मेट्रो रेलवे नियम 2017 के प्रावधानों के अनुसार मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये बतौर मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा, मृतक के बच्चों को मानवीय सहायता के रूप में 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाएगी. इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मृतक महिला के दोनों बच्चों की पढ़ाई का भी ख्याल रखेगी. डीएमआरसी की घोषणाओं पर अमल के लिए अलग से एक वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम को तैनात करने का फैसला लिया गया है.
Delhi Metro Rail Corporation is going to provide a compensation of ₹15 Lakh to the next of kin of the woman passenger who unfortunately passed away following a mishap at the Inderlok Metro station on Red line of the Delhi Metro last week.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 20, 2023
इस वजह से हुई थी महिला की मौत
बता दें कि 14 दिसंबर 2023 को दिल्ली मेट्रो इंद्रलोक स्टेशन पर ट्रेन के दरवाजे की चपेट में आने से नांगलोई निवासी 35 वर्षीय महिला रीना की मौत हो गई थी. यह घटना उस समय हुई थी जब वह अपने बेटे के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी. तभी अचानक महिला की साड़ी या जैकेट ट्रेन के दरवाजे में फंस गई और वह मेट्रो ट्रेन के साथ काफी दूर तक घिसटती रही. महिला मेट्रो ट्रेन गुजरने के बाद ट्रैक पर गिर पड़ी. इस दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. महिला को तत्काल सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां 16 दिसंबर 2023 को उसकी मौत हो गई. इस घटना की जांच के लिए मेट्रो ने अलग से एक कमेटी गठित की है.