Arvind Kejriwal News Today: लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैसेज लिखने वाले को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में दिल्ली मेट्रो राजौरी गार्डन थाना पुसिल ने एफआईआर दर्ज की थी. राजौरी गार्डन थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. 


दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दिल्ली मेट्रो में सीएम अरविंद केजरीवाल को धमकी भरे मैसेज लिखा था. आरोपी का नाम अंकित गोयल है.


सीसीटीवी फुटेज से हुआ आरोपी का खुलासा 


दिल्ली पुलिस ने आरोप अंकित गोयल को दिल्ली मेट्रो में अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी भरे मैसेज लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी का धमकी लिखते हुए वीडियो सीसीटीवी फुटेज से सामने आया था.


बैंक में काम करता है आरोपी


सूत्रों के मुताबिक आरोपी यूपी के बरेली का रहने वाला है. दिल्ली के सीएम को धमकी देने वाला आरोपी पढ़ा लिखा है. वह एक नामी बैंक में काम करता है. अभी तक की जांच के मुताबिक वह किसी पॉलिटिकल पार्टी से नहीं जुड़ा है. बता दें कि 19 मई को पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर इंग्लिश में सीएम अरविंद केजरीवाल के धमकी भरा मैसेज लिखा मिला था. 


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद 10 मई को तिहाड़ जेल से बाहर आये थे. उसके बाद से वह आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वह लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने निशाने पर ले रहे हैं.


इसके अलावा, वह दिल्ली में अपने पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में लगातार रोड कर रहे हैं. सोमवार को पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में प्रत्याशी कुलदीप कुमार के पक्ष में अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ पहली रोड शो में शामिल हुए. 


Delhi Lok Sabha Election 2024: 'कन्हैया कुमार बिहार में पैदा हुए लेकिन...', BJP नेता कपिल मिश्रा का निशाना