Delhi Metro  Latest News: दिल्ली मेट्रो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा जारी वीडियो कंटेंट ढेर सारे व्यूज और लाइक्स लाते हैं. इसका दूसरा यह उभरकर सामने आया है कि ये मेट्रो यात्रियों के लिए परेशानी का सबब भी बनने लगे हैं. यही वजह है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मेट्रो कोच के अंदर इंस्टाग्राम रील बनाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए नई चेतावनी जारी की है. डीएमआरसी ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि वे मेट्रो कोच के अंदर वीडियो न बनाएं. इस तरह की चेतावनी मेट्रो ने पहले भी जारी की थी, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ. सोमवार को दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को यात्रा के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करने पर रोक लगाते हुए अपना यह संदेश एक बार फिर दोहराया. 


मंगलवार को दिल्ली मेट्रो ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि यात्रा करें, समस्या न उत्पन्न करें. इसी तरह एक ग्राफिक भी दिल्ली मेट्रो ने सभी से साझा की है. ग्राफिैस में लिखाहै कि, "दिल्ली मेट्रो में लोग यात्री ही बने रहें, उपद्रवी न बनें." इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो ने इंस्टा रील्स, डांस वीडियो फिल्माने पर रोक पूरी तरह से रोक लगा दी है.


 






डीएमआरसी की अपील, नहीं करें ये काम 


बता दें कि कुछ दिनों पहले ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मेट्रो कोच के अंदर इंस्टाग्राम रील बनाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी की सूचना दी थी. उस समय मेट्रो की ओर से कहा गया था कि ऐसे वीडियो कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ढेर सारे व्यूज और लाइक्स ला सकते हैं, लेकिन वे साथी यात्रियों के लिए परेशानी का कारण भी बनते हैं. इस बाबत डीएमआरसी ने यात्रियों को बार-बार चेतावनी दी है कि वे मेट्रो कोच के अंदर वीडियो न बनाएं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अब एक बार फिर दिल्ली मेट्रो ने चेतावनी जारी की है. दिल्ली मेट्रो प्रशासन के इस चेतावनी पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें:  Satish Kaushik Death Case: दिल्ली पुलिस ने तैयार की लिस्ट, सतीश कौशिक मौत मामले में बिल्डर-ज्वेलर समेत 25 लोगों से करेगी पूछताछ