Delhi News : दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा मेट्रो स्टेशन के बाहर अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण स्थलों पर कार्रवाई करने की शुरुआत कर दी गई है . मेट्रो स्टेशन के ठीक बाहर अवैध ढंग से  अतिक्रमण किए गए उन स्थानों को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है और यह अभियान राजधानी दिल्ली के अलग-अलग  मेट्रो स्टेशन के ठीक बाहर 17 जून तक लगातार जारी रहेगा. इसका प्रमुख उद्देश्य कि दिल्ली मेट्रो में प्रवेश और निकास के दौरान किसी भी यात्री को कोई दिक्कत ना हो क्योंकि वाहन चालकों , ठेले पर लगाए गए दुकान और अन्य गतिविधियों की वजह से मेट्रो स्टेशन के बाहर यात्रियों के लिए आवागमन काफी कठिन हो जाता है. मुख्य मार्गों पर अवैध तरीके से वाहन चालक व  दुकानदारों द्वारा अपने दुकान को चलाया जाता है लेकिन अब इस कार्यवाही के बाद दिल्ली मेट्रो के ऐसे स्टेशन अतिक्रमण मुक्त हो रहे हैं.


 दिल्ली के इस मेट्रो स्टेशन से हुई शुरुआत-
 अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली मेट्रो के कार्रवाई की शुरुआत लाल किला मेट्रो स्टेशन और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से हुई. यहां भारी संख्या में टोटो रिक्शा, वेंडर्स, रेहड़ि वालों की मौजूदगी होती है जिसकी वजह से मेट्रो स्टेशन में यात्रियों को पहुंचने और निकास के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वैसे भी दिल्ली के यह इलाके काफी भीड़ बार और व्यस्त माने जाते हैं. दिल्ली मेट्रो द्वारा इस उद्देश्य से की सभी यात्रियों को मेट्रो में बिना किसी रूकावट के प्रवेश मिल सके और मेट्रो के सुविधाजनक सफर के माध्यम से वह अपने गंतव्य तक पहुंच सके, अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई है जो 17 जून तक दिल्ली के अलग-अलग मेट्रो स्टेशन पर चलती रहेगी.


Delhi Rapid X Train: जर्मनी की कंपनी चलाएगी देश की पहली रैपिड एक्स ट्रेन, इस महीने उद्घाटन की तैयारी


 दिल्ली मेट्रो को इनका मिला सहयोग-
 दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली के अलग-अलग मेट्रो स्टेशन पर अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में दिल्ली नगर निगम, दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली पुलिस, सीआईएसफ व निकटतम थानों के फोर्स की मौजूदगी देखी जा रही है. दिल्ली मेट्रो का कहना है कि आने वाले 17 जून तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.इससे पहले भी मौके से अपने अवैध कब्जे को हटाने के लिए दिल्ली मेट्रो द्वारा अपील की गई थी.