Delhi News: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने एक ही महीने में यात्रियों की अधिकतम संख्या का 17वीं बार रिकॉर्ड तोड़ा है. यह 13 फरवरी से 12 अगस्त तक का आंकड़ा बताया जा रहा है. दिल्ली मेट्रो ने 12 अगस्त से पहले सबसे अधिक यात्रियों की संख्या का रिकॉर्ड 13 फरवरी को बनाया था जब 71 लाख 9 हजार 938 पैसेंजर्स ने यात्रा की थी. डीएमआरसी ने खुद आधिकारिक आंकड़ा जारी कर यह जानकारी दी है. 


यात्रियों की संख्या को लेकर टॉप 20 रिकॉर्ड में से 19 बार का इसी साल बना है. बीते चार दिनों में 9,10,11 और 12 सितंबर 2024 के यात्रियों की संख्या मेट्रो नेटवर्क के टॉप -5 पैसेंजर जर्नी में शामिल हो गई है. 20 अगस्त को सबसे अधिक यात्रियों का रिकॉर्ड बना था जब 77 लाख 49 हजार 682 लोगों ने दिल्ली मेट्रो से यात्रा की थी.






बीते चार दिनों में यात्रियों की संख्या का आंकड़ा


9 सितंबर को दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना जब यात्रियों की संख्या 77 लाख 16 हजार 910 रही, तीसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड 10 सितंबर को बना जब यात्रियों की संख्या 75 लाख 71 हजार 124 थी. चौथा हाईएस्ट रिकॉर्ड 11 सितंबर को बना जब यात्रियों की संख्या 75 लाख 50 हजार 620 थी. और पांचवां रिकॉर्ड 12 सितंबर को बना जब 73 लाख 25 हजार 403 लोगों ने मेट्रों से यात्रा की. 


उधर, डीएमआरसी ने बयान जारी कर बताया, ''लोगों की बढ़ती यात्राओं को देखते हुए, डीएमआरसी ने आज और कल सभी लाइनों पर एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जररूरत पड़ने पर ये अतिरिक्त ट्रेनें/यात्राएं आने वाले सप्ताह के दिनों में भी जारी रहेंगी.'' डीएमआरसी ने उमस और बारिश के इस दौर ने सार्वजनिक परिवहन के सबसे भरोसेमंद, विश्वसनीय और आरामदायक साधन के रूप में दिल्ली मेट्रो की स्वीकार्यता को और मजबूत किया है जिससे लोगों को भारी बारिश के कारण जाम से बचने में मदद मिलती है ताकि वे समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. 


29 इंटरचेंज स्टेशनों के जरिए मेट्रो नेटवर्क की इंटरकनेक्टिविटी ने निर्बाध कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया है, जिससे लोग सुविधाजनक तरीके से दिल्ली-एनसीआर के किसी भी कोने तक पहुंच सकते हैं.


ये भी पढ़ें- तिहाड़ से निकलने के बाद CM केजरीवाल का पहला बयान, 'इन लोगों ने मुझे जेल में डालकर सोचा कि...'