Delhi Metro Sunday Timing: 30 मई को यूपीएससी परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए. इसके बाद अब फिर अगले साल के बच्चों के लिए 5 जून को यूपीएससी के प्रीलिम की परीक्षा होने वाली है. ऐसे में जहां एक ओर इस परीक्षा को देने उम्मीदवार एक साल से मेहनत कर रहे हैं वहीं अब दिल्ली मेट्रो ने भी रविवार यानी 5 जून को परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को राहत देने के लिए एक अहम फैसला लिया है. परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को अपने सेंटर पर जाने के लिए न सिर्फ सहूलियत होगी बल्कि वो समय पर अपने सेंटर पहुंच जाएंगे.
मेट्रो की टाइमिंग में हुआ बदलाव
दरअसल यूपीएससी के उम्मीदवारों कि परीक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो ने अपने फेस 3 पर चलने वाली मेट्रो को समय से पूर्व चलाने का फैसला लिया है. दरअसल फेस 3 सेक्शन में रविवार वाले दिन मेट्रो सुबह 8 बजे से चलाई जाती है लेकिन इस बार रविवार 5 जून को इसे सुबह 6 बजे से ही चलाया जाएगा. डीएमआरसी के प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल के मुताबिक यह बदलाव यूपीएससी के प्रीलिम की परीक्षा को ध्यान में रख कर लिया गया है.
कौनसी होगी लाइन
यह लाइन है, लाइन 1 दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल यानी नया बस अड्डा, लाइन 3 और 4 नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा सिलेक्ट्रोनिक सिटी, लाइन 5 मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह, लाइन 6 बड़कपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह, लाइन 7 मजलिस पार्क से शिव विहार, लाइन 8 जनकपुरी वेस्ट से बोटैनिकल गार्डन और लाइन 9 धंसा बस स्टैंड से द्वारका, इसके अलावा बाकी सेक्शन पर मेट्रो सेवा सुबह 6 बजे से समान्य समय के हिसाब से चलती रहेंगी.
ये भी पढ़ें-