Delhi Metro Latest News : दिल्ली मेट्रो में 13 अगस्त को रिकॉर्ड 72.38 लाख लोगों ने यात्रा की, जो एक दिन में मेट्रो में सफर करने वाले लोगों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बुधवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में यह आंकड़े साझा कर यह जानकारी दी. डीएमआरसी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो ने इस वर्ष फरवरी में हासिल की गई अपनी पिछली उपलब्धि को पार कर लिया है.


डीएमआरसी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने मंगलवार (13 अगस्त) को अब तक की सबसे अधिक यात्री संख्या दर्ज कीं, जिसमें पूरे नेटवर्क में 72.38 लाख लोगों ने यात्राएं कीं.’’


डीएमआरसी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 13 अगस्त को कुल 72,38,271 लोगों ने मेट्रो में यात्रा की. इससे पहले दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की दैनिक संख्या 13 फरवरी को 71.09 लाख, 12 अगस्त को 71.07 लाख, चार सितंबर 2023 को 71.04 लाख और 12 फरवरी, 2024 को 70.88 लाख दर्ज की गई थी.


कैसे होती है यात्रियों की गणना?


डीएमआरसी के अनुसार यात्रा या लाइन उपयोगिता की गणना यात्रियों द्वारा अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए उपयोग किए जाने वाले गलियारों की संख्या के आधार पर की जाती है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम का मौजूदा नेटवर्क विस्तार लगभग 393 किलोमीटर है. इनमें दिल्ली की सभी मेट्रो लाइनों सहित नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर और रैपिड मेट्रो, गुरुग्राम के मेट्रो लाइन भी शामिल हैं. 


सुबह चार बजे से जारी है मेट्रो सेवा 


78वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए खास तैयारी है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की सेवाएं 15 अगस्त को सभी लाइनों पर सुबह 4 बजे से जारी है. सुबह चार बजे से मेट्रो चलाने का फैसला लाल किले में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए लिया गया. कल सुबह 6 बजे तक मेट्रो की सेवाएं 15 मिनट के अंतराल पर मिलेंगी.


बता दें कि दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस है. 15 अगस्त को मेट्रो ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया. आज सुबह 4 बजे से मेट्रो की सेवाएं उपलब्ध हैं. सुबह छह बजे के बाद मेट्रो ट्रेन की सुविधा सामान्य टाइम टेबल के हिसाब से यात्रियों को मिलेगी. जिन यात्रियों के पास रक्षा मंत्रालय की तरफ से स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए पास होगा, उनको वैध सरकारी पहचान पत्र दिखाने पर प्रवेश और यात्रा की अनुमति दी जाएगी. ऐसी व्यवस्था केवल लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशनों पर निकास के लिए मान्य होगी, जो समारोह स्थल के सबसे करीब हैं. 


Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली की ये सड़कें हैं बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी