Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली और साइबर सिटी गुरुग्राम के बीच हर रोज लाखों लोगों का कारोबार और नौकरी की वजह से आना जाना लगा रहता है. यही वजह है कि दिल्ली-गुरुग्राम से जुड़े सभी मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा रहती है. फिर चाहे वह सड़क मार्ग हो या फिर मेट्रो लाइन. ट्रैफिक जाम की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित गुरुग्राम ओल्ड सिटी के लोग होते हैं. जहां कई वर्षों से लोग जाम और अव्यवस्थित ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे हैं. 


गुरुग्रामवासियों और दिल्ली के लोगों की इस परेशानी को हमेशा के लिए खत्म करने के मकसद से पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में और तेजी लाने का फैसला लिया गया है. इस विषय को ध्यार में रखते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी के बीच नए मेट्रो लाईन को मंजूरी दे दी है. इस लाईन यानी ब्रांच लाईन के जहरए द्वारका एक्सप्रेस-वे को भी जोड़ा जाएगा. 


28KM लंबे कॉरिडोर में होंगे 27 स्टेशन


गुरुग्राम और द्वारका के बीच प्रस्तावित मेट्रो की ब्रांच लाईन को 5,452 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. 28.50 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में 27 मेट्रो स्टेशन होंगे, जिसे 4 साल में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यह पूरा प्रॉजेक्ट एलिवेटेड होगा. इसके बन जाने से गुरुग्राम ओल्ड सिटी के लोगों को काफी सहूलियत होगी. साथ ही दिल्ली-एनसीआर से साइबर सिटी तक जाने वाले लाखों लोगों को फायदा मिलेगा.


पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मिलेगा बढ़ावा


गुरुग्राम में मेट्रो लाईन के एक्सटेंशन और द्वारका एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी से न केवल नए और पुराने गुरुग्राम में ही सार्वजनिक परिवहन का ढांचा सशक्त होगा, बल्कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को भी इसका फायदा मिलेगा. दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास के अनेक शहरों से गुरुग्राम तक आवागमन करने वाले लोगो की संख्या हर साल बढ़ती ही जा रही है. इसलिए दिल्ली-एनसीआर विशेषकर गुरुग्राम में सड़क और मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए नए मेट्रो रूट प्रस्तावित किए गए थे. जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने मंजूरी के लिए भेजा गया था. सड़क मार्ग पर बढ़ते दवाब को देखते हुए इस नए मेट्रो कॉरिडोर की आवश्यकता थी. जिसे PM मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग के बाद मंजूरी दे दी गयी.


हरियाणा और केंद्र की साझेदारी में विकसित होगा नया रूट


मेट्रो की इस परियोजना को हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड (एचएमआरटीसी) द्वारा क्रियान्वित की जाएगी. वर्तमान में ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो लाइन नहीं है. इस लाइन के बनने से न्यू गुरुग्राम को पुराने गुरुग्राम से कनेक्टिविटी मिलेगी. एनसीआर क्षेत्र में तीव्र यातायात और रोजगार के अवसर बढ़ाने में भी सहायक होगी. इस परियोजना को केंद्र और हरियाणा सरकार की 50-50% साझेदारी के साथ स्पेशल परपज व्हीकल के रूप में स्थापित किया जाएगा. इस नई लाइन के साथ द्वारका एक्सप्रेसवे (बसई गांव) तक होगी जिसे अगले फेज में इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से भी जोड़ा जाएगा.


यह भी पढ़ें:  Delhi Politics: दिल्ली में फिर बढ़ी तकरार! अब संजय सिंह ने LG पर साधा निशाना, बोले- 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना'