Delhi Politics: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है. ब्लू लाइन पर मेट्रो की केबल चोरी होने का हवाला देते हुए आप ने दिल्ली की सुरक्षा से निपटने के तरीके पर केंद्र को घेरा.


आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की निगरानी में कुछ भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए कहा कि  दिल्ली में क्या हो रहा है, आज यह स्थिति हो गई है कि दिल्ली मेट्रो की केबल भी चोरी हो गई है.






अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि दिल्ली मेट्रो की केबल भी सुरक्षित नहीं है जहां पर सुरक्षा के इतने पुख्ता इंतजाम होते हैं तो दिल्ली में कुछ भी सुरक्षित नहीं है. गृहमंत्री अमित शाह से उन्होंने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का अनुरोध किया. दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी केंद्र को आड़े हाथों लिया. उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर कहा,"दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर कीर्ति नगर से मोती नगर तक केबल चोरी हो गई है."


दिल्ली मेट्रो की केबल चोरी का मामला


सौरभ भारद्वाज ने हैरानी जताते हुए कहा, "देश की राजधानी दिल्ली की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीधे तौर पर केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में हैं, फिर भी मेट्रो केबल चोरी हो गई.'' सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि केबल चोरी तो बस एक उदाहरण है. दिल्ली में रोजाना गाड़ियां चोरी हो रही हैं, कारों के टायर चोरी किए जा रहे हैं, मोबाइल फोन छीने जा रहे हैं, चेन छीनी जा रही है और यहां तक कि बैंकों में डकैती भी हो रही है.


AAP ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना


उन्होंने कहा कि लोगों के घरों से पंप चोरी हो रहे हैं. सरकार की तरफ से लगाए गए मोटर और तार चोरों के निशाने पर हैं. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और फिर भी अपराध में वृद्धि हो रही है. वीडियो के माध्यम से मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली की सुरक्षा को गंभीरतापूर्वक लेने का आग्रह किया. उन्होंने दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने और जनता के मन में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं का तुरंत समाधान करने की मांग की. 


ये भी पढ़ें-


दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को दी बड़ी राहत, दंगे से जुड़ी एक FIR की रद्द