Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने सोमवार को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए. इसके अनुसार सेंट्रल विस्टा एरिया रीडेवलेपमेंट प्रोजेक्ट के तहत मौजूदा नेटवर्क को नए केंद्रीय सचिवालय भवनों से जोड़ने के लिए एक 'मेट्रो लूप कॉरिडोर' का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए DMRC द्वारा तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी और सर्विस वर्क को एग्जीक्यूट किया जाएगा.
बता दें कि डीएमआरसी (DMRC) के डायरेक्टर, बिजनेस डेवलेपमेंट प्रमीत कुमार गर्ग और पीएस चौहान, सीपीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त महानिदेशक, डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक, डॉ मंगू सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मेट्रो भवन में समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए थे.
3 किलोमीटर लंबी लाइन को केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा
गौरतलब है कि 3 किलोमीटर लंबी इस लाइन को केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के साथ कनेक्ट किया जाएगा. ये स्टेशन पहले से ही इंटरचेंज स्टेशन है ऐसे में मेट्रो को अन्य नेटवर्क पर जाना काफी सुविधाजनक रहेगा. वहीं अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये लाइन पूरी तरह अंडरग्राउंड होगी. अनुमान के मुताबिक व्यस्त घंटों में इस लाइन पर 20 हजार यात्री हर घंटे सफर करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि नई सर्कुलर लाइन में चार मेट्रो स्टेशन होंगे और इसे मौजूदा मेट्रो कॉरिडोर - येलो लाइन और वायलेट लाइन से अलग बनाया जाएगा.
डीएमआरसी प्रोजक्ट की डिटेल्ड रिपोर्ट बी तैयार करेगी
बता दें डीएमआरसी प्लेटफॉर्म, सपोर्ट सर्विसेज और मेंटनेंस फैसिलिटी जैसी सुविधाओं के साइज के साथ-साथ ट्रैक के हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल एलाइनमेंट को फाइनलाइज करने के अलावा डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेगा. यह परियोजना के लिए डिटेल्ड डिजाइन कंसल्टेंट भी नियुक्त करेगा. जहां सीपीडब्ल्यूडी बुनियादी सिविल स्ट्रक्चर निर्माण कार्य करेगा, वहीं डीएमआरसी कंट्रोल सिस्टम, सिग्नल सिस्टम, ट्रैक वर्क, रोलिंग स्टॉक, इलेक्ट्रिकल और रखरखाव कार्यों के डिजाइन और निर्माण सहित अन्य कार्यों को अंजाम देगा.
गौरतलब है कि वर्तमान में डीएमआरसी 286 मेट्रो स्टेशनों के साथ 391 किलोमीटर के नेटवर्क का संचालन कर रही है. अपने चौथे चरण के विस्तार के हिस्से के रूप में, डीएमआरसी तीन अलग-अलग कॉरिडोर में 65 किलोमीटर की नई लाइनों के निर्माण में लगी हुई है.वहीं सेंट्रल विस्टा परियोजना की आधारशिला दिसंबर 2020 में रखी गई थी.
ये भी पढ़ें