Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो ने त्योहारी सीजन और सर्दियों की शुरुआत के इस समय पर बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. ये फैसला दिल्ली सरकार की ओर से लागू की गयी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की पाबंदियों को देखते हुए लिया गया है, ताकि त्योहारों और GRAP की पाबंदियों के दौरान मेट्रो ट्रेनों के फेरे बढ़ा कर ज्यादा से ज्यादा यात्रियों की भीड़ को इसमें समाहित किया जा सके.


डीएमआरसी (DMRC) के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में जब GRAP के दूसरे चरण की पाबंदियां लागू की जाएंगी उस वक्त से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) अपने सभी लाइनों पर साप्ताहिक कार्य दिवसों यानी सोमवार से शुक्रवार के बीच मेट्रो ट्रेन के 40 अतिरिक्त फेरे लगाए जाएंगे. 


मेट्रो कब लगाएगी 60 अतिरिक्त फेरे?


वहीं, ग्रेप-3 की शुरुआत पर इसमें 20 और फेरे जोड़ दिए जाएंगे. यानी कुल 60 अतिरिक्त फेरे सप्ताह के कार्य दिवसों में बढ़ाये जाएंगे. डीएमआरसी की इस पहल से लोग वायु प्रदूषण के संपर्क में आए बिना लंबी दूरी की यात्रा कर सकेंगे.


DMRC का पब्लिक ट्रांसपोर्ट अपनाने का आग्रह


DMRC अधिकारी अनुज दयाल ने कहा, ''चूंकि साल के इस समय में त्यौहारों का सीजन रहता है और सड़कों पर काफी भीड़ होती है. बढ़ी हुई संख्या में गाड़ियां भी सड़कों पर चलती हैं, जिससे वायु प्रदूषण में इजाफा होता है. साथ ही सर्दियों के इस मौसम में विभिन्न कारणों की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में चली जाती है, इसलिए दिल्ली मेट्रो लोगों से सड़क पर भीड़भाड़ को कम करने के साथ-साथ वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन को अपनाने का आग्रह करती है.


यात्रियों को क्या होंगे फायदे?


त्यौहारों के दौरान यात्रा में इजाफे के साथ, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना लागत प्रभावी, सुविधाजनक और तनाव मुक्त होने के अलावा स्वच्छ पर्यावरण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है. इससे लोग न केवल त्योहारों के समय मे ट्रैफिक जाम और भीड़-भाड़ की समस्या से बच सकेंगे, बल्कि उनके यात्रा समय की भी बचत होगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का विकल्प चुनकर, लोग सड़कों पर वाहनों की संख्या को कम करने, भीड़भाड़ को कम करने और सभी के लिए एक सुगम यात्रा बनाने में मदद कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


सत्येंद्र जैन को बेल मिलने पर अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, कहा- '...लेकिन भगवान हमारे साथ हैं'