Delhi  Metro: हिंदी अखबार हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक डीएमआरसी दिल्ली मेट्रो के पिंक और मैजेंटा लाइन पर यात्रियों की सुविधा के लिए 39 ट्रेनें उतरेगी. ये सभी ट्रेनें 6 कोच वाली होंगी और इसके लिए 234 कोच लाई जा रही है. इसके लिए निजी कंपनियां कोच आपूर्ति करेंगी और वे ही 15 साल तक इसका रखरखाव करेंगी. मेट्रो फेज चार में पिंक (मजलिस पार्क से शिव विहार) और मैजेंटा लाइन (बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम) का विस्तार किया जा रहा है. 


किसपर कितनी मेट्रो उतारी जाएगी
पिंक लाइन पर अभी 3-5 मिनट में मेट्रो मिलती है. पिंक लाइन का विस्तार हो जाने के बाद इसपर 15 मेट्रो ट्रेनें उतारी जाएंगी जिसमें 90 कोच होंगे ताकि ट्रेनों के मिलने का समय प्रभावित न हो. मेट्रो फेज चार के विस्तार में पिंक लाइन की 58 किलोमीटर लाइन का विस्तार हो रहा है. इस विस्तार में मैजेंटा लाइन की 38 किलोमीटर लाइन का भी विस्तार किया जा रहा है. इसपर ट्रेनें मिलने का अंतराल कम करने के लिए 24 ट्रेनें उतारी जाएंगी जिनमें 144 कोच होंगे. इस लाइन पर भी 3-5 मिनट पर मेट्रो मिलती है. 


कितने अंतराल पर मिलेगी मेट्रो
पीक ऑवर्स में यात्रियों की भीड़ ज्यादा होती है इसलिए हर तीन मिनट के बाद मेट्रो मिलेगी जबकि नॉन पीक ऑवर्स में हर 5 मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी. मेट्रो ने कहा है कि यात्रियों की संख्या बढ़ी तो मेट्रो की फ्रिक्वेंसी और बढ़ाई जाएगी. ये सभी ट्रेनें बिना चालक वाली होंगी. बता दें कि ये नई ट्रेनें उतरने से यात्रियों को कम समय के अंतराल पर ट्रेनें मिल सकेंगी. 


ये भी पढ़ें:


Bihar News: यूक्रेन में भूख से मर रहे छात्र! घर लौटी बच्ची ने बताई जो कहानी वो सुनकर चौंक गए लोग, पढ़ें क्या कहा


Ghaziabad Gang Rape: किडनैप के बाद नाबालिग से गैंगरेप, विरोध करने पर दरिदों ने पीट-पीटकर किया बेहोश