DMRC Advisory For New Year Eve: दिल्ली में नए साल के जश्न को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच दिल्ली मेट्रो की ओर से नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सोमवार (30 दिसंबर) को कहा कि जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों को नए साल की पूर्व संध्या पर रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस संबंध में जानकारी साझा की है. डीएमआरसी ने ये फैसला पुलिस अधिकारियों की सलाह के मुताबिक सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है.
नए साल की पूर्व संध्या को लेकर DMRC का अपडेट
पुलिस अधिकारियों की सलाह के मुताबिक सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर 2024) पर भीड़ को मैनेज करने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9:00 बजे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन रवाना होने तक यात्रियों को एंट्री की अनुमति होगी.
मोबाइल ऐप से क्यूआर टिकट भी नहीं होंगे जारी
इसके अलावा इन उपायों के सुचारू रूप से लागू करने के लिए रात 8:00 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गंतव्य वाले क्यूआर टिकट डीएमआरसी के मोबाइल ऐप के माध्यम से जारी नहीं किए जाएंगे. बाकी नेटवर्क पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार चलती रहेंगी. डीएमआरसी की ओर से जारी एडवाइजरी में यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वो इसके हिसाब से अपनी यात्रा की योजना बनाएं और अधिकारियों के साथ सहयोग करें.
ये भी पढ़ें:
LG सक्सेना के लेटर पर AAP ने दिया जवाब, सौरभ भारद्वाज बोले- 'फूट डालने की...'