Delhi Metro: डीएमआरसी ने दिल्ली के हर कोने तक मेट्रो पहुंचाकर दिल्ली को मेट्रो से जोड़ दिया है. नए नए फेज के साथ अब दिल्ली में कनेक्टिविटी पहले से भी आसान हो गई है. वहीं मेट्रो के मेंटिनेंस का काम अब डीएमआरसी (DMRC) निजी कंपनियों को दे रही है, जिसके तहत डीएमआरसी फेज 4 के स्टेशन के रख रखाव की जिम्मेदारी भी निजी एजेंसी को देने वाली है. ये एजेंसी उन मेट्रो स्टेशन के लिफ्ट, एस्केलेटर और मेट्रो के संचालन काम करेगी. निजी एजेंसी को ये काम सौंपने के बाद वो फेज 4 में बन रहे कॉरिडोर के मेट्रो स्टेशन पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगाएंगे.


कितना बड़ा होगा फेज 4



  • बता दें कि डीएमआरसी के फेज 4  में कुल तीन कॉरिडोर होंगे और ये 65 किलोमीटर के होंगे.

  • तीनों कॉरिडोर मिलाकर 45 स्टेशन बनाए जायेंगे. इन 45 स्टेशन पर डीएमआरसी के मुताबिक 179 लिफ्ट और 323 एस्केलेटर लगेंगे, जिसके लिए अब चेन्नई की एक कंपनी को इसका टेंडर दिया जा चुका है.


निजी कंपनी 15 साल करेगी रखरखाव



  • डीएमआरसी के इस पीपीपी मॉडल के तहत मेट्रो का रखरखाव करने वाली निजी कंपनी कुल 15 साल तक मेट्रो का रखरखाव करेगी, और इससे डीएमआरसी का पैसा खर्च नहीं होगा.

  • डीएमआरसी के मुताबिक ये लिफ्ट स्वदेशी होंगे. निजी कंपनी 24 घंटे मेट्रो स्टेशन के लिफ्ट और एस्केलेटर के संचालन पर नजर रखेगी. पहली बार एकसाथ लिफ्ट में 20 लोग सवार हो सकेंगे और लिफ्ट में सीसीटीवी कैमरे भी होंगे.


ये भी पढ़ें:


UP Weather Forecast: यूपी में आज कहां होगी बारिश और कब तक ऐसा ही रहेगा मौसम? जानें- अपने जिले का ताजा अपडेट


Delhi News: दिल्ली सरकार भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आज से मेगा स्टेज शो की करेगी शुरुआत