Delhi Metro Timings on Republic Day: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली मेट्रो 26 जनवरी 2025 (रविवार) को सुबह 3:00 बजे से अपनी सेवाएं शुरू करेगी. यह कदम लोगों को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है. यह जानकारी DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस)  अनुज दयाल ने दी. 


दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के अनुसार, सुबह 6:00 बजे तक मेट्रो ट्रेनें 30-30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. इसके बाद पूरे दिन नियमित समय सारणी के अनुसार मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.


DMRC की यात्रियों से अपील
जानकारी के मुताबिक, DMRC ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और मेट्रो की शुरुआती सेवाओं का लाभ उठाकर किसी भी तरह की असुविधा से बचें.


अनुज दयाल ने आगे बताया कि इस विशेष व्यवस्था के माध्यम से DMRC ने यह सुनिश्चित किया है कि लोग गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बन सकें और अपने गंतव्य तक समय पर पहुंच सकें.


गणतंत्र दिवस के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी लागू
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए यातायात परामर्श जारी करते हुए प्रतिबंधित रास्तों के साथ-साथ मार्ग परिवर्तन के बारे में भी जानकारी दी है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) डीके गुप्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी थी कि शनिवार शाम से शहर की सीमाओं पर प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.


दिल्ली पुलिस ने एक विस्तृत यातायात योजना बनाई है, जिसके अनुसार शनिवार (25 जनवरी) रात 9.00 बजे से सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और केवल आवश्यक वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी. यह प्रतिबंध परेड समाप्त होने तक लागू रहेगा.


इसके अलावा, विजय चौक से लाल किले तक परेड मार्ग की ओर जाने वाली सड़कों पर भी मार्ग परिवर्तन रहेगा. उन्होंने बताया कि शनिवार रात 9:15 बजे के बाद सी-हेक्सागन पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा. परामर्श के अनुसार, गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी. सुबह 9:30 बजे इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर समारोह होगा. 


पीटीआई भाषा के इनपुट के साथ.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में एक और वारदात, MCD ऑफिस के पास लूट का विरोध करने पर दंपती पर चाकू से हमला