Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो को लाइफलाइन कहा जाता है. रोजाना लाखों लोग मेट्रो में यात्रा करते है. मेट्रो के जरिए लोग आसानी से डेस्टिनेशन तक पहुंच जाते हैं. लेकिन दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को आज सुबह लगभग 1 से 2 घंटे तक परेशानी झेलनी पड़ी. दिल्ली से नोएडा जाने वाली मेट्रो में आज सुबह तकनीकी खराबी हो गई. द्वारका से नोएडा जाने वाली ब्लू लाइन मेट्रो पर 9 बजे के आसपास तकनीकी समस्या से जूझुना पड़ा. मेट्रो धीमी रफ्तार से चलने लगी. हजारों यात्रियों को मंजिल तक पहुंचने में देरी होने लगी. मेट्रो में तकनीकी खराबी सुबह 9 बजे शुरू हुई थी और करीब 10 बजे के बाद तक चलती रही.


नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी और वैशाली पर सिग्नलिंग की समस्या


जानकारी खुद डीएमआरसी ने यात्रियों को दी है क्योंकि दिल्ली की ब्लू लाइन पर हजारों यात्री रोजाना ट्रेवल करते है. सुबह के वक्त पीक आवर में ऑफिस जाने वाले लोग मेट्रो से आते जाते हैं. हालांकि मेट्रो ने खुद लोगों को जानकारी दी लेकिन तकनीकी परेशानी खत्म होने की जानकारी मेट्रो ने नहीं दी. मेट्रो की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया की ब्लू लाइन (लाइन3/4) यानी द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी और वैशाली पर सिग्नलिंग की समस्या हो गई है. उसके कारण मेट्रो सेवा प्रभावित रही. समस्या होने पर मैनुअल मोड में प्रतिबंधित गति के साथ ट्रेनों को चलाया जाता है.


Jahangirpuri Violence: कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी बोले- आम आदमी पार्टी और बीजेपी दिल्ली को शांत नहीं देखना चाहती


मेट्रो में तकनीकी खराबी आने के कारण लोगों को हुई देरी


द्वारका सेक्टर 11 से रोजाना सेक्टर 16 नोएडा आने वाली श्वेता ने बताया कि घर से तैयार हो कर ऑफिस के लिए निकली थी. देखा कि एक मेट्रो 20 से 25 मीन की देरी पर चल रही है. ऑफिस पहुंचने में रोजाना से 1 घंटे ज्यादा का वक्त लग गया. रूट पर द्वारका से फिल्मसिटी आने वाले नेमीश ने बताया की रोज ऑफिस पहुंचने में 1 घंटे का वक्त लगता था लेकिन आज मेट्रो की आवाजाही में देरी होने के कारण आधा घंटा ज्यादा समय लग गया.


NDMC के मेयर ने कहा- सरकारी जमीन पर किसी भी तरह से अवैध कब्जे को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त