Delhi Metro: कोरोना नियमों की अनदेखी करने वाले सावधान, जून के पहले हफ्ते में दिल्ली मेट्रो ने इतने लोगों पर लगाया जुर्माना
Delhi News: डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि मई में 2158 लोगों के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई की गई है.
Delhi Metro News: जून के पहले सप्ताह में कोविड-19 नियमों समेत अलग-अलग नियमों का उल्लंघन करने के लिए दिल्ली मेट्रो में 500 से अधिक यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा उड़न दस्ते (फ्लाइंग स्कॉयड) यह सुनिश्चित करने के लिये औचक निरीक्षण कर रहे हैं कि कोरोना वायरस मामलों में बढ़ोतरी के बीच लोग कोविड-19 उचित व्यवहार का पालन कर रहे हैं या नहीं.
दिल्ली में बीते दस दिन में सात हजार से ज्यादा केस
दिल्ली में बीते दस दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 7100 से अधिक मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर सात जून को 1.92 प्रतिशत थी, जो 15 जून को बढ़कर 7.01 प्रतिशत हो गई. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को बीते एक महीने में संक्रमण के सबसे अधिक 1,375 मामले सामने आए थे. हालांकि संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया.
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर का सबसे लंबा स्टील पुल स्थापित, वजन करीब 3200 टन
मई में 2158 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मई में 2,158 लोगों को नियमों का उल्लंघन करने के लिए (डीएमआरसी के ओ एंड एम अधिनियम की धारा 59 के तहत) दंडित किया गया जबकि इसी धारा के तहत 500 से अधिक यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है.'' एक और वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''इस धारा में कोविड संबंधी नियमों का उल्लंघन शामिल है. बड़ी संख्या में कोविड सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं.''