Delhi Meto News: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा रहा है कि मेट्रो की छत पर आग लगी हुई है. डीएमआरसी ने वीडियो की पुष्टि की है और बताया कि ये घटना राजीव चौक स्टेशन की है. ये मेट्रो वैशाली की ओर जा रही थी. करीब शाम 6 बजकर 21 मिनट पर ये घटना घटी. डीएमआरसी ने बताया कि घटना पेंटोग्राफ फ्लैशिंग का मामला था. इससे यात्रियों को कोई सुरक्षा खतरा नहीं हुआ. हालांकि, इस मामले में की जांच की जाएगी कि ये कैसे हुआ.


डीएमआरसी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के पैंटोग्राफ में आग लग गई. शुरुआत में पता चला है कि कोई बाहरी चीज ओएसई और पैंटोग्राफ के बीच में फंस गई और इसकी वजह से आग लग गई. जांच के बाद पूरी बात सामने आएगी. डीएमआरसी ने बताया कि इस घटना का मेट्रो सर्विस पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ा और ट्रेन पांच मिनट बाद ही अपने गंतव्य की ओर निकल गई.


सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर भी किया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो स्टेशन पर खड़े लोग इस घटना का मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं.






घटना के बाद सुर्खियों में पेंटोग्राफ


इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर लोग यह जानना चाह रहे है कि पेंटोग्राफ क्या होता है? दरअसल, पेंटोग्राफ एक एक उपकरण होता है. यह मेट्रो ट्रेन की छत पर लगा होता है, जो मेट्रो ट्रेन को तारों से करंट के जरिए कनेक्ट करता है. इससे मेट्रो ट्रेन के इंजन को बिजली मिलती है. मेट्रो ट्रेन चलते समय पेंट्रोग्राफ की मदद से ही ओवरहेड वायर के सहारे आगे बढ़ती रहती है. 


Delhi Rain Forecast: दिल्ली में बारिश का इंतजार जल्द होगा खत्म, यहां जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट