Delhi News: दिल्ली मेट्रो यात्रियों को सुरक्षित और आरामदेह यात्रा सुविधा मुहैया कराने के प्रयास में फेज 4 में बन रहे अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में प्लेटफार्म पर फूल हाइट वाली स्क्रीन डोर लगाने जा रही है. इससे न सिर्फ भीड़ को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी बल्कि मेट्रो स्टेशन पर एयर कंडीशनिंग को बेहतर तरीके से मेंटेन किया जा सकेगा. ये स्क्रीन डोर मेट्रो के गेट के साथ ही खुलेंगे और बंद होंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया है.


वर्तमान में फूल हाईट वाले स्क्रीन डोर्स सिर्फ एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाईन (AEL) के मेट्रो स्टेशन पर ही लगे हुए हैं. जबकि फेज 3 में बनाए गए मेट्रो स्टेशन पर हाफ हाईट वाले स्क्रीन डोर्स लगाए गए हैं. वर्तमान में दिल्ली मेट्रो के अधिकतर स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन डोर नहीं लगे हैं. इससे कई बार यात्री मेट्रो के आगे छलांग लगाने की कोशिश कर चुके हैं. इससे मेट्रो बाधित हो जाती है. इसको ध्यान में रखते हुए DMRC ने यह योजना बनाई है. बता दें कि पीएसडी मेट्रो ट्रैक और प्लेटफॉर्म के बीच कांच की दीवार के रूप में बैरियर का काम करता है.


फेज-4 के कॉरिडोर में लगेंगे प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर


DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के अनुसार फेज 4 में जनकपुरी वेस्ट से रामकृष्ण आश्रम मार्ग, मजलिस पार्क से मौजपुर और दिल्ली एयरोसिटी से तुगलकाबाद के बीच जो तीन नए मेट्रो कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं, उन तीनों पर बनने वाले सभी नए मेट्रो स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन लाइनों पर जितने भी एलिवेटेड स्टेशन होंगे, उन पर तो फेज 3 की तरह हाफ हाइट वाले प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर ही लगाए जाएंगे, लेकिन जितने भी अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे, उन सभी पर फूल हाइट वाले प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगाए जा रहे हैं. अंडरग्राउंड स्टेशनों पर जो फुल हाइट वाले डोर लगाए जाएंगे, उनकी ऊंचाई सवा 2 मीटर होगी.


यहां लगेंगे फूल हाईट स्क्रीन डोर 


अनुज दयाल ने बताया कि फेज 4 के तीनों कॉरिडोर का करीब 28 किलोमीटर लंबा हिस्सा अंडरग्राउंड होगा, जिन पर कुल 18 नए अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इनमें से 11 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन, तुगलकाबाद से दिल्ली एयरोसिटी के बीच बन रही मेट्रो की नई सिल्वर लाइन पर स्थित हैं. बाकी के 7 स्टेशन जनकपुरी वेस्ट से रामकृष्ण आश्रम मार्ग के बीच बन रहे मेजेंटा लाइन के एक्सटेंडेड कॉरिडोर पर होंगे. मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर पर एक भी अंडरग्राउंड स्टेशन नहीं है, इसलिए इस कॉरिडोर के सभी आठ नए स्टेशनों पर हाफ हाइट वाले स्क्रीन डोर लगाए जाएंगे.


यह भी पढ़ें:  Opposition Protest: पीएम मोदी मजबूत नेता हैं तो सदन में आकर मणिपुर पर क्यों नहीं देते बयान- Sandeep Pathak