Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) क्रिकेट प्रेमियों को तोहफा देने जा रही है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 क्रिकेट मैच दिल्ली के अरुण जेटली (Arun Jaitley) स्टेडीयम में गुरुवार को होने जा रहा है. इस मैच को देखने आने वाले दर्शकों के लिये दिल्ली मेट्रो ने अपनी अंतिम ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव किया है, जिससे मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को घर जाने में समस्या नहीं होगी.
दिल्ली मेट्रो करेगी अतिरिक्त यात्र
इंडियन एक्सप्रेस छपी खबर के मुताबिक गुरुवार को होने वाले टी20 क्रिकेट मैच में स्टेडियम में मैच देखने आये दर्शकों के लिये दिल्ली मेट्रो अतिरिक्त यात्राएं करेगी और अपने समय को कुछ मिनटों तक बढाएगी. डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, अरुण जेटली स्टेडियम वायलेट लाइन मेट्रो के दिल्ली गेट और आईटीओ मेट्रो के बिल्कुल पास है जिस वजह से वहां सुविधा के अच्छे इंतजाम किये जायेंगे. वायलेट लाइन कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह कॉरिडोर तक जाती है.
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो होगी और हाईटेक, फेज चार के तीनों कॉरिडोर पर बिना चालक दौड़ेगी मेट्रो
सभी लाइनों के अंतिम ट्रेन में बदलाव
बयान के मुताबिक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर सभी लाइनों की आखिरी ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. दिल्ली मेट्रो लगभग 48 अतिरिक्त यात्राएं करेगी और सभी लाइनों पर अंतिम ट्रेन के समय को लगभग 30-45 मिनट तक बढ़ाएगी. दिल्ली मेट्रो ने मैच के खत्म होने के बाद इन नजदीकी मेट्रो स्टेशनों पर अचानक भीड़ की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया है. इससे दर्शक मैच खत्म होने के बाद आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.