Video: दिल्ली मेट्रो में लड़की ने भोजपुरी गाने पर लगाए ठुमके, अजीबो-गरीब डांस का वीडियो वायरल
Dance Viral Video in Delhi Metro: सोशल मीडिया पर एक लड़की का दिल्ली मेट्रो के अंदर भोजपुरी गाने पर डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आस-पास खड़े लोग इसे देख हैरान नजर आ रहे हैं.
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है, यह लाइन तो आपने ना जाने कितनी बार सुनी होगी, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप जहां भी यह लाइन पढ़ते होंगे आपको पता लग जाता होगा कि कोई बवाल मचाने वाली पोस्ट का ये कैप्शन हो सकता है. राजधानी की लाइफलाइन कहे जाने वाली मेट्रो में आए दिन कभी लोग बाल बनाते या अजीबोगरीब डांस के आए दिन वीडियो वायरल होते हैं.
मेट्रो प्रशासन की हिदायत के बाद भी यह सिलसिला रुक नहीं रहा है. ताजा वीडियो एक लड़की का है जो चलती मेट्रो के दौरान भोजपुरी गाने पर अजीब डांस कर रही है. इस दौरान वहां बैठे लोग भी उसे ध्यान से देख रहे हैं. लड़की का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर अभी तक डीएमआरसी की तरफ से कोई बयान या कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है.
दिल्ली मेट्रो में #reel बनाने के लिए आपका स्वागत #वायरलवीडियो #Delhimetro #Formula2 #Bengaluru #JeanFestxJuniorFluke #VenezuelaSiempreVence #FuryUsyk #FuryUsyk #ASAPconcertHits #FCMPSG #LaPatriaNoSeVende #Odesa #AtatürküAnma #VIRATKOHLI #ViratGang @DCP_DelhiMetro @OfficialDMRC pic.twitter.com/GlnzM1UvLE
— Abhinav Thakur (@abhi_thakurnew) May 19, 2024
लोगों ने जताई नाराजगी
दरअसल सोशल मीडिया पर 15 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की मेट्रो के अंदर भोजपुरी गाने पर डांस करती दिख रही है. वह नाचते हुए एक आंटी के पास गई, जिसे देखकर वह महिला भी असहज हो गईं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई है. इसपर लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा 'गजब चल रहा है, मेट्रो के फर्श पर बैठना गलत है और ये सब नहीं?' एक अन्य ने लिखा 'मेट्रो में लोगों ने हद कर रखी है. इनपर कार्रवाई होनी चाहिए.
पहले भी आए ऐसे वीडियो
बता दें मेट्रो में ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे केस आते रहे हैं. बीते महीने वायरल हुए एक वीडियो में दो महिलाओं के बीच संभवत सीट को लेकर बहस हो गई. ये बहस इतनी बढ़ी की मार कुटाई तक आ गई. एक ने दूसरी को बहस के बीच धक्का दिया तो उसने जवाब में पहली लड़की के सिर पर थप्पड़ जड़ा और टांग अड़ाकर गिराने की कोशिश की. वीडियो में अजीब ये है कि दोनों में से किसी को भी पास खड़ी भीड़ रोकने की कोशिश नहीं कर रही बल्कि सभी लोग उनका वीडियो बना रहे हैं.