Delhi Metro Latest News: दिल्ली मेट्रो में ग्रीन लाइन पर इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक सेवा विस्तार के साथ ही नई दिल्ली से ट्रिपल इंटरचेंज सुविधा भी शुरू हो जाएगी. इसी के साथ ट्रिपल एक्सचेंज की सुविधा से युक्त नई दिल्ली मेट्रो का दूसरा स्टेशन बन जाएगा. अभी तक सिर्फ कश्मीरी गेट पर ट्रिपल एक्सचेंज की सुविधा है.


दिल्ली मेट्रो के ग्रीन लाइन विस्तार के तहत बना इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर 12.37 किलोमीटर लंबा है. यह पहले से चालू ब्रिगेडियर होशियार सिंह-इंद्रलोक ग्रीन लाइन कॉरिडोर का विस्तार करेगा. इस विस्तार के साथ नई दिल्ली स्टेशन पर एक इंटरचेंज सुविधा होगी. अब यहां पर येलो, ऑरेंज और ग्रीन लाइन एक-दूसरे से मिलेंगी. 


किसे मिलेगा ज्यादा लाभ 


ग्रीन लाइन के विस्तार से मेट्रो यात्रियों के अनुभव में सुधार होगा, क्योंकि बहादुरगढ़ से आने वाले यात्री, जिनमें पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई, राजधानी पार्क, उद्योग नगर आदि हिस्से शामिल हैं. सीधे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आ-जा सकेंगे, जो नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से सटा हुआ है. बहादुरगढ़ क्षेत्र के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा. इस क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी के साथ उनका मध्य और पूर्वी दिल्ली के इलाकों तक पहुंचना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा.


यहां पर भीड़भाड़ कम करने में मिलेगी मदद


ग्रीन लाइन के चालू होने से स्टेशन के पास भीड़भाड़ कम करने में भी मदद मिलेगी. ऐसा इसलिए कि यह सेवा चालू होने से लोग मेट्रो से जाना आना ज्यादा पसंद करेंगे. दिल्ली मेट्रो अधिकारियों के अनुसार ग्रीन लाइन का नया विस्तार मौजूदा नई दिल्ली स्टेशन की तरह भूमिगत होगा. दिल्ली मेट्रो फेज 4 के बाद भविष्य में तीन और स्टेशन, लाजपत नगर, आजादपुर और नई दिल्ली भी इंटरचेंज सुविधाओं के रूप में उभरेंगे.


ग्रीन लाइन विस्तार (इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर)



  • कुल लंबाई - 12.377 किलोमीटर

  • भूमिगत लाइन - 11.349 किलोमीटर

  • एलिवेटेड लाइन - 1.028 किलोमीटर

  • कुल स्टेशन - 10

  • इंटरचेंज स्टेशन - 7

  • प्रमुख इंटरचेंज स्टेशन - इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट, इंद्रप्रस्थ

  • कनेक्टिविटी - रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइन


Delhi Weather: दिल्ली में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, जानें- कब आएगा मानसून?