Crowd In Metro:दिल्ली मेट्रो (Metro) को राजधानी की लाइफ लाइन (Life Line) कहा जाता है. वैसे आमतौर पर सोमवार से शुक्रवार तक मेट्रो में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखी जाती है. कई बार ऐसी भी स्थिति देखने को मिलती है जब मेट्रो में यात्रियों के खड़े होने तक की जगह भी न मिले. ठीक ऐसा ही बुधवार (Wednesday) के दिन भी हुआ. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करने के लिए निकले यात्रियों को मेट्रो में पैर रखने तक की जगह लेने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ब्लू लाइन मेट्रो पर दिखा मुंबई लोकल जैसा हाल
दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन पर बुधवार को यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली, जब नोएडा सेक्टर 52 से राजीव चौक आने जाने वाली मेट्रो में सुबह से ही यात्रियों को खड़े होने तक की जगह लेने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा. यह देख लोगों को सहसा मुंबई लोकल की तस्वीरों की याद आ गई. वैसे ब्लू लाइन हो या येलो लाइन, दफ्तर व अन्य कामकाज के लिए जाने वाले यात्रियों की संख्या सोमवार से शुक्रवार तक अधिक देखने को मिलती है. लेकिन, कई ऐसे दिनों में मेट्रो में यात्रियों की संख्या कभी इतनी बढ़ जाती है, जहां खड़े होने तक की जगह भी नहीं मिल पाती.
स्मार्ट कार्ड रिचार्ज को लेकर यात्री रहते परेशान
दिल्ली मेट्रो में स्मार्ट कार्ड रिचार्ज को लेकर यात्री लगभग हर दिन परेशान दिखाई देते हैं. स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने के लिए फोन से ऑनलाइन पेमेंट के दौरान पैसा कट जाता है, लेकिन स्मार्ट कार्ड द्वारा पेमेंट प्राप्त नहीं होता, इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कस्टमर केयर से लेकर अन्य काउंटर पर इसकी मदद के लिए भी पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें इसका तत्काल समाधान नहीं मिल पाता. वैसे अब दिल्ली और एनसीआर के प्रत्येक मेट्रो स्टेशन पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और क्यूआर कोड से एंट्री की सुविधा के लिए तेजी से अपडेट किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः MCD Mayor Election: शैली ओबेरॉय ने एमसीडी मेयर चुनाव में जीत मिलने पर दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?