Delhi New Corona Guidelines: दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. साथ ही कोरोना के मामलों में भी इजाफा हो रहा है. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए अब प्रशासन सख्त हो गया है. नाईट कर्फ्यू के बाद अब दिल्ली मेट्रो ने भी कोरोना के लिए कोरोना गाइडलाइंस जारी की है. इसके मुताबिक अब ट्रैन में 50 फीसदी क्षमता से ही यात्री सफर कर सकेंगे.
मेट्रो में खड़े होने की नहीं होगी इजाजत
कोरोना की नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब दिल्ली मेट्रो में किसी भी यात्री को खड़े होने की इजाजत नहीं होगी. इन नए निर्देशों के अनुसार अब गेटों की संख्या भी सीमित की जाएगी, ताकी मेट्रो में प्रवेश पर नियंत्रण किया जा सके. दिल्ली मेट्रो ने अपने जारी निर्देश में कहा है कि मेट्रो के सभी 714 गेटों में से अब 444 गेट ही यात्रियों के लिए खोले जाएंगे. साथ ही मेट्रो ने यात्रियों को यात्रा के लिए अलग समय निकालने के लिए भी सुझाव दिया है और केवल बहुत जरूरी होने पर ही मेट्रो की यात्रा करने का सुझाव दिया है.
बसों और ऑटो के लिए ये हैं नियम
वहीं कोविड केस बढ़ने के साथ ही ट्रांसपोर्ट को लेकर भी नए नियम बनाए हैं. नए नियमों के मुताबिक दिल्ली में टैक्सी, ऑटो, रिक्शा और ई-रिक्शा में दो ही लोगों को बैठने की इजाजत मिलेगी. इसके अलावा एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाली बसों में पचास फीसदी क्षमता के साथ ही यात्रियों को बैठने की अनुमति मिलेगी.
ये भी पढ़ें