Delhi Metro News: दिल्ली सरकार के नए आदेश के मुताबिक राजधानी में मेट्रो और बस सेवा अपनी पूरी क्षमता के साथ चल रही हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू के बाद वीकेंड कर्फ्यू का भी ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से वीकेंड पर मेट्रो किस तरीके से चलेगी, क्या कुछ पाबंदियां रह सकती हैं, इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 8 और 9 जनवरी को पूरी तरीके से कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान मेट्रो की सेवाओं में भी कुछ बदलाव किया गया है.
डीएमआरसी की ओर से कहा गया है कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मेट्रो सेवाएं पूरी तरीके से चालू रहेंगी. मेट्रो सेवा को बंद नहीं रखा जाएगा, बस इसमें कुछ बदलाव किया गया है. मेट्रो की यलो लाइन (हुड्डा सिटी सेंटर से समयपुर बादली) और ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/ वैशाली) वाली मेट्रो प्लेटफॉर्म पर 15 मिनट की देरी से उपलब्ध होगी. इसके अलावा अन्य सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन 20 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर आती रहेंगी.
प्लेटफार्म पर ट्रेन आने में 15 से 20 मिनट का टाइम लगेगा
हालांकि वीकेंड के अलावा सोमवार से शुक्रवार के दिनों में मेट्रो सेवा अपनी पूरी क्षमता के साथ पहले की तरह ही उसी समय पर उपलब्ध होगी. हर एक प्लेटफॉर्म पर अपने समय अनुसार ट्रेनें उपलब्ध होती रहेंगी. यह बदलाव केवल वीकेंड कर्फ्यू के लिए किए गए हैं. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान प्लेटफार्म पर ट्रेन आने में 15 से 20 मिनट का टाइम लगेगा. वहीं मेट्रो सुबह में जितने बजे से चलती है, उतने बजे ही चलेगी और रात को भी आखरी मेट्रो का वही समय होगा, केवल प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेनों को 15 से 20 मिनट लगेंगे.
वीकेंड के दौरान होंगी कई पाबंदियां
वीकेंड पर भी मेट्रो 100 फीसदी कैपेसिटी के साथ चलेंगी. सभी सीटों पर यात्रियों को बैठकर यात्रा करने की अनुमति होगी, लेकिन खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा वीकेंड के दौरान ट्रेनों और स्टेशन पर प्रवेश के लिए भी कई पाबंदियां होंगी. डीएमआरसी की ओर से यात्रियों को यह सलाह दी गई है कि बेहद आवश्यक होने पर ही वह दिल्ली मेट्रो में सफर करें. इसके साथ ही मेट्रो द्वारा दिए जाने वाले सभी दिशा-निर्देशों का यात्रा के दौरान पालन करें, मेट्रो स्टेशनों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें ना लगाएं.
ये भी पढ़ें-
Delhi Corona News: डीडीआरएफ से जल्दी मिलेगी 50 हजार रुपये की मदद, जानिए किसे पहुंचेगा लाभ