Delhi News: दिल्ली मेट्रो ने अपने विश्वस्तरीय सेवाओं और यात्रा की सहजता की वजह से देश मे अपनी एक अलग पहचान बना ली है. डीएमआरसी खुद की इस पहचान को बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत भी है. ताकि मेट्रो यात्रियों को सुखद और सुगम यात्रा का अनुभव मिल सके. इसी कड़ी में मेट्रो ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए डीएमआरसी ट्रेवल एप की शुरुआत की है. यह एप यात्रियों को मेट्रो यात्रा के लिए टिकट लेने की परेशानियों से राहत दिलाएगा.
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि मेट्रो ने अपने नेटवर्क पर यात्रा को पहले से ज्यादा सुविधाजनक और बाधारहित बनाने और मोबाइल क्यूआर टिकट के लिए एक डेडिकेटेड मोबाइल ऐप की शुरुआत की है, जिसकी औपचारिक शुरुआत डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने मेट्रो भवन स्थित मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में की. इस एप की सहायता से यात्री अब अपने स्मार्टफोन से मोबाइल क्यूआर टिकट खरीद सकते हैं, जिससे उन्हें टिकट काउंटरों.और वेंडिंग मशीनों पर जाने या कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यात्री अब पहले से ज्यादा जल्दी और आसान तरीके से टिकट लेकर यात्रा की शुरुआत कर सकेंगे, जिससे उनका समय भी बचेगा.
एप में मिलेंगी ये सुविधाएं
इस एप के माध्यम से क्यूआर बेस्ड टिकट खरीदने के लिए अपनी सुविधा के अनुसार यूपीआई, क्रेडिट-डेबिट कार्ड और वॉलेट भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं. आसानी से ट्रांजेक्शन कर टिकट खरीद सकते हैं. इसके अलावा, इस ऐप में ट्रैवल प्लानर, किराया, स्टेशन की जानकारी ंस्मार्ट कार्ड रिचार्ज जैसी अन्य यात्री सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. यह ऐप इंटरचेंज स्टेशनों सहित मूल स्थान से गंतव्य तक रूट की जानकारी भी देता है. इसकी सहायता से पिछला ट्रांजेक्शन देखा जा सकता है. मूल स्थान से गंतव्य और वापसी यात्रा के लिए दोबारा टिकट बुक किया जा सकता है. यह ऐप एंड्रायट और आईओएस दोनों प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है. यात्री संबंधित ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे हासिल करें क्यूआर बेस्ड टिकट
डीएमआरसी ट्रेवल एप से टिकट खरीदने के लिए सबसे पहले संबंधित मोबाइल के एप स्टोर से इसे डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद इसमें अकाउंट बनाने की जरूरत होगी. फिर आप फेसबुक-जीमेल की सहायता से भी इसमें साईन.इन कर सकते हैं. लॉगिन करने के बाद मेनू से बुक टिकट विकल्प का चुनाव करें. आपको शुरुआती स्टेशन और गंतव्य स्टेशन की जानकारी देनी होगी. इस जानकारी को डालते ही आपको यह एप यात्रा किराया, यात्रा के दौरान पड़ने वाले स्टेशन की संख्या और समय की जानकारी देगा. इसके बाद आप टिकट की संख्या चुन कर बुकिंग में आगे बढ़ने पर आपको अपने द्वारा डाली गई यात्रा विवरण की पुष्टि करनी होगी, जिसके बाद आपको नेंट बैंकिंग डेबिट-क्रेडिट कार्ड, वॉलेट या अन्य भुगतान का विकल्प चुन कर भुगतान करना होगा. सफल भुगतान के बाद एप में क्यूआर बेस्ड टिकट जेनरेट होगा जिसे यात्रा की शुरुआत के दौरान एएफसी गेट पर प्रवेश और निकास के दौरान प्रस्तुत करना होगा.
क्यूआर टिकट के लिए 60 प्रतिशत गेट अपग्रेड
अनुज दयाल ने बताया कि कैशलेस और तेज टिकटिंग मोड प्रदान करने के लिए डीएमआरसी ने पहले ही अपने 60 प्रतिशत से अधिक एएफसी गेटों को क्यूआर कोड स्कैनर के साथ अपग्रेड कर लिया है और अगले 1.2 महीनों में बचे हुए गेटों को भी अपग्रेड करने का लक्ष्य रखा है.