Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मंगलवार को अगली सूचना जारी होने तक के लिए लोक कल्याण मार्ग और पेटे चौक मेट्रो स्टेशनों को बंद रखने का फैसला लिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के हवाले से कहा,  "सुरक्षा कारणों से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल  चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर प्रवेश और निकास अगली सूचना तक के लिए बंद रहेगा." डीएमआरसी की ओर से कहा गया है कि मेट्रो ताजा आदेश के मुताबिक आज की अपनी यात्रा तय करें. 


बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तथाकथित आबकारी नीति मामले में उनकी गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का बड़ा विरोध प्रदर्शन होना हैं. AAP के कार्यकर्ता मंगलवार यानी 26 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी के आवास का घेराव करेंगे. आप के इस प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा कारणों से दिल्ली मेट्रो का लोक कल्याण मार्ग स्टेशन का गेट नंबर-3 और केंद्रीय सचिवालय स्टेशन का गेट नंबर-5 को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसल दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने लिया है. 


 






ट्रैफिक एडवाइजरी  का किया उल्लंघन तो...


दिल्ली ट्रैफिक ने भी आप के प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, ‘‘नई दिल्ली क्षेत्र में सुगम यातायात प्रबंधन के लिए तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और कमाल अतातुर्क मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या खड़े करने की अनुमति नहीं है. यातायात पुलिस ने कहा कि जरूरत पड़ी तो अरबिंदो चौक, तुगलक रोड, सम्राट होटल गोल चक्कर, जिमखाना डाकघर गोल चक्कर, तीन मूर्ति गोल चक्कर, नीति मार्ग गोल चक्कर और कौटिल्य मार्ग गोल चक्कर से वाहनों को दूसरे मार्गों से भेजा जाएगा. सड़कों पर खड़े किए गए वाहनों को अनुचित पार्किंग और कानूनी निर्देशों की अवज्ञा की वजह से उठाया जा सकता है. बता दें कि आप ने ईडी द्वारा केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास का घेराव करने की घोषणा की है. 


Delhi Metro: लोक कल्याण मार्ग और पटेल चौक स्टेशन अगली सूचना तक रहेगा बंद, DMRC ने बताई ये वजह