Delhi News: दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन पर मेट्रो सेवा बाधित हो गई है. कालिंदी कुंज स्टेशन और ओखला बर्ड सेंचुरी स्टेशन के ये मेट्रो सेवा बाधित हुई है. इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह के समय ऑफिस जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. बाकि सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं समान्य दिनों की तरह चल रही है. डीएमआरसी (DMRC) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार असामाजिक तत्वों द्वारा केबल चोरी करने का प्रयास किया गया था.
जिसकी वजह से सिग्नलिंग केबल क्षतिग्रस्त हो गया और इसके कारण मेट्रो सेवा बाधित हुई है और इसका असर यात्रियों के आवागमन पर पड़ा. अब तक मिली रिपोर्ट के अनुसार मैजेंटा लाइन पर अभी भी मेट्रो सेवा सामान्य रूप से जारी नहीं है बाकी अन्य रूट पर इसका कोई भी प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है अन्य सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा जारी है.
गणतंत्र दिवस पर बढ़ाई गई मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग
26 जनवरी गणतंत्र दिवस को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर चेकिंग व्यवस्था को बढ़ा दिया गया जिसकी वजह से यात्रियों की लंबी कतार देखी जा रही है. इसके साथ ही डीएमआरसी की तरफ से भी गाइडलाइन जारी किया गया है कि चेकिंग को ध्यान में रखते हुए यात्री पर्याप्त समय के साथ मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे. राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक बोटैनिकल गार्डन, नई दिल्ली जैसे प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चेकिंग को बढ़ा दिया गया है.
मंगलवार को ब्लू लाइन मेट्रो सेवा भी हुई थी बाधित
मंगलवार शाम को ब्लू लाइन मेट्रो सेवा भी काफी देर तक बाधित रही थी. जिसके वजह नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर हुई घटना था. गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर दसवीं के एक छात्र ने छलांग लगा दी थी. गंभीर हालत में उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Session: विधानसभा में तीसरे दिन भी हंगामा, पानी की बोतलें लेकर पहुंचे BJP विधायक