Delhi Metro News: जसोला विहार में मेडिकल सप्लाई ले जा रहा ड्रोन मेट्रो ट्रैक पर गिरा, मचा हड़कंप
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जसोला विहार, शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो सेवाओं को कुछ देर के लिए रोक दिया था. जांच के बाद सेवाएं फिर से बहाल कर दी गईं.
![Delhi Metro News: जसोला विहार में मेडिकल सप्लाई ले जा रहा ड्रोन मेट्रो ट्रैक पर गिरा, मचा हड़कंप Delhi Metro Medical Supply Drone Fall at Jasola Vihar Metro Track Delhi Metro News: जसोला विहार में मेडिकल सप्लाई ले जा रहा ड्रोन मेट्रो ट्रैक पर गिरा, मचा हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/a855d9fbd0926fc47b215cbd168c6d211671968736915131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Metro: दिल्ली की लाइफ लाइन मानी जाने वाली दिल्ली मेट्रो के मजेंटा लाइन (Magenta Line) के जसोला विहार (Jasola Vihar) के पास मेट्रो ट्रैक पर मेडिकल सप्लाई ले जा रहा एक ड्रोन गिर गया. ड्रोन गिरने से अधिकारीयों में हड़कंप मच गया. इस वजह से इस रूट पर मेट्रो सेवाओं को कुछ देर के लिए रोक दिया गया. हालांकि, जांच के बाद दिल्ली मेट्रो ने इस ट्रैक पर मेट्रो सेवाएं दोबारा सुचारू रूप से बहाल कर दी हैं.
इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने सूचना जारी कर बताया कि दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन ट्रैक पर एक संदिग्ध ड्रोन जसोला विहार में गिर गया. इसके बाद मेट्रो ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जसोला विहार, शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो सेवाओं को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था. हालांकि, स्थिति सामान्य होने पर सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं.
करीब एक घंटे पहले मेडिकल सप्लाई ले जा रहा एक ड्रोन दिल्ली के जसोला विहार के पास मेट्रो ट्रैक पर गिर गया था। इसके कारण जसोला विहार, शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो सेवा बाधित हुई लेकिन अब मेट्रो सेवा फिर से शुरू हो गई है: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2022
डीएमआरसी ने सेवाओं के स्थगित होने की दी थी जानकारी
इससे पहले दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस रूट पर मेट्रो सेवाओं के रोकने की सूचना दी थी. इस सूचना में डीएमआरसी ने बताया था, "जसोला विहार, शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन के बीच सेवाओं को सुरक्षा कारणों से उपलब्ध नहीं हैं." इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच के बाद यहां से मेट्रो सेवाओं के दोबारा बहाल होने की सूचना जारी की थी.
ड्रोन को देखकर दिल्ली पुलिस हो गई हैरान
जसोला विहार मेट्रो ट्रैक पर ड्रोन की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस आनन- फानन में मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक यह ड्रोन मेडिकल सुविधाएं देने जा रहा था, इसी दौरान ये ट्रैक पर गिर गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुछ देर के लिए मेट्रो सेवाओं को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन हालात सामान्य होने सेवाएं शुरू कर दी गईं.
यह भी पढ़ें- प्रोफेसर से मेयर पद के प्रत्याशी तक पहुंची वाली शैली ओबेरॉय AAP के लिए क्यों हैं खास , जानें यहां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)