Delhi Metro Blue Line: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ब्लू लाइन पर रविवार की सुबह मेंटनेंस का पहले से निर्धारित काम होने वाला है. इसकी वजह से ब्लू लाइन के कुछ हिस्से पर मेट्रो सेवा देर से शुरू होगी. ऐसे में यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने इसे लेकर एक एडवाइडरी जारी करते हुए लोगों को अलर्ट किया है. डीएमआरसी के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि रमेश नगर (Ramesh Nagar) और कीर्ति नगर (Kirti Nagar) मेट्रो स्टेशन के बीच का खंड प्रभावित रहेगा.


डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि 13 नवंबर यानी रविवार को ब्लू लाइन पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच पटरियों के रखरखाव का काम किया जाएगा, जिससे सुबह में ट्रेन सेवा सीमित रूप से उपलब्ध होगी. यह काम लाइन- 3/4 (द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी/वैशाली) पर होगा. डीएमआरसी के बयान के मुताबिक रमेश नगर-कीर्ति नगर खंड पर सुबह सात बजे तक ट्रेन सेवा बंद रहेगी. इसलिए मोती नगर स्टेशन बंद रहेगा और सुबह सात बजे खंड पर ट्रेन सेवा शुरू होने के साथ ही स्टेशन खोला जाएगा.



ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 197 चुनाव चिन्ह के होंगे विकल्प, सोफा से जूता तक के निशान पर मांगे जाएंगे वोट


मुफ्त फीडर बस सेवा की मिलेगी सुविधा
वहीं द्वारका सेक्टर 21 से लेकर रमेश नगर और कीर्ति नगर तक ट्रेन सेवा रविवार की समय सारणी के तहत सामान्य तौर पर उपलब्ध रहेगी. इस दौरान रमेश नगर और कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशनों के बीच मुफ्त फीडर बस सेवा के माध्यम से कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं. कीर्ति नगर से दूसरी मेट्रो पकड़ कर यात्री नोएडा व वैशाली तक सफर कर सकेंगे. आपको बता दें कि ब्लू लाइन के तहत दिल्ली के द्वारका से नोएडा के इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर तक मेट्रो ट्रेन का परिचालन किया जाता है.