Delhi Metro: रिठाला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी से इन क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा लाभ, जानें कितना आएगा खर्च?
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के इस परियोजना से शहीद स्थल रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार किया जाएगा. इससे दिल्ली के नरेला, बवाना और रोहिणी के कुछ हिस्सों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
Rithala Kundli Metro Corridor: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक दो महीने पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण की परियोजना के तहत 26.463 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दे दी. यह इस क्षेत्र में मदाताओं के लिहाज से एक बड़ी सौगात है. मोदी कैबिनेट के इस फैसले से राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी राज्य हरियाणा के बीच संपर्क और बेहतर हो जाएगा.
दिल्ली मेट्रो के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर के इस पूरे खंड पर 21 स्टेशन होंगे और सभी ‘एलिवेटेड’ होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया. दिल्ली मेट्रो के इस परियोजना पर कुल लागत 6,230 करोड़ रुपये आने का अनुमान है.
6230 करोड़ आएगा खर्च
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि परियोजना को मंजूरी की तारीख से चार साल के अंदर पूरा किया जाना है. इस परियोजना के तहत शहीद स्थल (नया बस अड्डा)-रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार किया जाएगा. दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों जैसे नरेला, बवाना और रोहिणी के कुछ हिस्सों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
येलो लाइन को नरेला तक बढ़ाने की मांग
बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी का एक प्रतिनितिधमंडल मिला था. मुलाकात के दौरान मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली तक चल रही मेट्रो येलो लाइन को नरेला तक बढ़ाने की मांग की.
शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिए गए ज्ञापन में बीजेपी विधायक और वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में मेट्रो के येलो लाइन कॉरिडोर के अंतर्गत समयपुर बादली तक ही मेट्रो की सेवा उपलब्ध है. इसका विस्तार कर इसे सिरसपुर मेट्रो डिपो तक ले जाने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार पहले ही अपनी स्वीकृति दे चुकी है. अगर इसका नरेला तक विस्तार कर दिया जाए तो लाखों लोग मेट्रो की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इस क्षेत्र के लोगों को मेन दिल्ली तक आने के लिए मेट्रो की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के लिए मेनिफेस्टो तैयार करने में जुटी BJP, रामवीर सिंह बिधूड़ी व्यापारियों से मांग रहे सुझाव