New Year Eve 2025 Delhi Metro Advisory: मंगलवार की रात ठीक 12 बजे के बाद दिल्ली में लोग साल 2025 के आगमन के जश्न में डूब जाएंगे. इस बात को ध्यान में रखते हुए एक तरफ पूरा देश नए साल के जश्न की तैयारियों में जुटा है तो दूसरी तरफ लोगों की सुविधा और सहूलियत को देखते हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली लाइफ लाइन डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) ने 31 दिसंबर के लिए मेट्रो के संचालन में बदलाव किए हैं.
दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने नए साल के जश्न को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से मनाने के लिए 31 दिसंबर 2024 को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर कुछ खास प्रबंध किए हैं.
रात 9 बजे के बाद एग्जिट बंद
मेट्रो प्रशासन ने राजीव चौक स्टेशन पर रात 9 बजे के बाद किसी भी यात्री के लिए एग्जिट की इजाजत नहीं होगी. हालांकि, स्टेशन में किसी भी यात्री को प्रवेश करने की इजाजत होगी. यात्री अंतिम ट्रेन तक अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं.
QR टिकट पर रोक
दिल्ली मेट्रो ने रात 8 बजे के बाद DMRC ऐप से राजीव चौक गंतव्य के लिए QR टिकट जारी नहीं किए जाएंगे. राजीव चौक को छोड़कर अन्य मेट्रो सेवाएं सामान्य रहेंगी. दिल्ली मेट्रो के बाकी रूट्स पर सेवाएं नियमित समयानुसार जारी रहेंगी.
लोगों की सहूलियत के लिए दिल्ली मेट्रो ने एडवाइजरी भी जारी की है. डीएमआरसी ने एडवाइजरी में यात्रियों से कहा कि वे तय गाइडलाइंस के मुताबिक सफर की योजना पहले बना लें. ताकि नए साल के पहले दिन आपको किसी तरह की परेशानी न हो.
कब तक चलेगी मेट्रो?
दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह पांच बजे से रात 11 से 12 बजे तक चलती हैं. अलग-अलग स्टेशन व लाइनों के हिसाब से रात्रि सेवा बंद होने के समय में थोड़ा होता है. मेट्रो एयरपोर्ट लाइन सुबह 4.45 बजे से रात 11.30 बजे तक चलती है. आमतौर पर मेट्रो की सभी लाइनों पर रात के समय मेट्रो की आखिरी सेवा 10:50 से 11 बजे है.
(मेघा कुमारी की रिपोर्ट)
Delhi Weather: दिल्ली में जमा देने वाली ठंड से होगा नए साल का आगाज, जानें 5 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम