Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन पर सेवाएं पर मेट्रो सर्विस में आई दिक्कत, DMRC ने दी ये जानकारी
दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन पर सेवाओं पर मेट्रो सर्विस पर दिक्कत आई है. यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यह जानकारी दी है.
![Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन पर सेवाएं पर मेट्रो सर्विस में आई दिक्कत, DMRC ने दी ये जानकारी Delhi metro news Delay in services from Indraprastha to Yamuna Bank dmrc today update Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन पर सेवाएं पर मेट्रो सर्विस में आई दिक्कत, DMRC ने दी ये जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/3d36abbff19cd34224cb44deb84deb111658199587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन पर एक बार फिर सेवाओं में देरी की सूचना है. यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दी है. DMRC ने बताया कि इंद्रप्रस्थ से यमुना बैंक की सेवाओं में देरी है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य तौर पर चल रही हैं.
दिल्ली मेट्रो में बीचे महीने 6 बार सेवाओं पर असर पड़ा था. जून महीने में तीन बार ब्लू लाइन के अलावा रेड, वायलेट व यलो लाइन पर एक-एक बार खराबी आई थी. इस खराबी को लेकर डीएमआरसी ने बताया था कि मेट्रो में होने वाली खराबी अलग-अलग वजहों से आती है, जिसके चलते मेट्रो रुकती है. इसका मतलब ये नहीं है कि हम मेट्रो का रखरखाव नहीं करते हैं.
यह भी पढ़ें:
बीते महीने भी ब्लू लाइन मेट्रो सेवा हुई थी बाधित
बता दें कि यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास ओवरहेड इक्वीपमेंट (ओएचई) टूटने से 6 जून की शाम को भी ब्लू लाइन मेट्रो सेवा बाधित हो गई थी. नोएडा और वैशाली से लेकर द्वारका तक आने और जाने के दोनों रूटों पर लगभग दो घंटे से ज्यादा समय तक यात्री परेशान हुए थे. ओएचई ठीक कर देने के बाद भी आवागमन सामान्य होने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि इस समय लोगों की मेट्रो में संख्या ज्यादा होती है. इस दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से निकलकर बसों और ऑटो-टैक्सियों से गंतव्य तक जाना पड़ा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)