Delhi Metro News: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के प्रबंध निदेशक (एमडी) के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. वर्तमान एमडी मंगू सिंह (Mangu Singh) का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है. DMRC के एमडी के रूप में मंगू सिंह का कार्यकाल सितंबर, 2021 में समाप्त होने के बाद सरकार ने 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया था.


DMRC के एमडी को दिल्ली सरकार मनोनीत करती है. DMRC में उसके अध्यक्ष सहित कुल 17 निदेशक हैं. इनमें से केन्द्र और दिल्ली सरकार द्वारा पांच-पांच (कुल 10) निदेशक मनोनीत किए जाते हैं, क्योंकि DMRC में दोनों की बराबर की भागीदारी है. वहीं प्रबंध निदेशक की नियुक्ति दिल्ली सरकार करती है.


एमडी पद के लिए आवेदन की लास्ट डेट चार मार्च
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, एमडी पद के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 45 साल होनी चाहिए. विज्ञापन के अनुसार, सामान्य आवेदकों की अधिकतम आयु 58 साल और विभाग में पहले से कार्यरत आवेदक की अधिकतम आयु 60 साल हो सकती है.


विज्ञापन में कहा गया है कि एमडी की सेवानिवृत्ति की आयु 65 साल होगी. एमडी 65 साल की आयु होने या पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे.


क्या होगी सैलरी?
ई. श्रीधरन के 31 दिसंबर, 2011 को सेवानिवृत्त होने के बाद सिंह ने एक जनवरी, 2012 को कार्यभार संभाला था. एमडी पद के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि चार मार्च है. 


इस पोस्ट के लिए  2 लाख रुपये से लेकर 3 लाख 70 हजार रुपये तक सैलरी हो सकती है. IDA ( औद्योगिक महंगाई भत्ता) और DMRC नियमों के अनुसार प्रबंध निदेशक के पद पर लागू अन्य भत्ते भी मिलेंगे. अगर आप इस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं तो 4 मार्च को दोपहर 3 बजे तक commtpt@nic.in पर ई-मेल कर सकते हैं.


Delhi Metro: क्या आप जानते हैं? दिल्ली मेट्रो के एक कोच की कीमत कितनी होती है? नहीं ना, तो जानिए


Delhi Metro: दिल्ली में इस मेट्रो स्टेशन पर एक साथ हो सकेंगी तीन हजार गाड़ियों की पार्किंग, DMRC और NDMC ने लिया बड़ा फैसला