Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के करीब 2 किलोमीटर लंबे नए सेक्शन पर ट्रायल रन शुरू कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम(DMRC) ने बताया कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 और आईआईसीसी के बीच मेट्रो का ट्रोयल रन शुरू हो गया है.
अगले महीने हो सकती है चालू
डीएमआरसी के प्रमुख विकास कुमार ने 3 मई को बताया था कि द्वारका सेक्टर 21 और इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर सेक्शन के बीच मेट्रो का परिचारन जुलाई के महीने से शूरू होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया था कि यह द्वारका सेक्टर 25 में मौजूद IICC एक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन है. इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 केजरिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को द्वारका सेक्टर 21 से जोड़ने वाली वर्तमान एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विस्तार है.
1.8 किमी अंडरग्राउंड मेट्रो टैक बिछाई गई
DMRC के प्रमुख कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि द्वारका सेक्टर 25 एक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन है. यहां द्वारका सेक्टर-21 तक 1.8 किमी लंबी नई अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक बिछाई गई है. इसके खुलने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से द्वारका सेक्टर 25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन कॉरिडोर की लंबाई बढ़कर 24.70 किलोमीटर हो जाएगी. इस स्टेशन पर यात्रियों के आने जाने के लिए पांच प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं. जहां पर यात्रियों के सुविधा के लिए 14 एस्केलेटर और 5 लिफ्टें लगाई गई है. आपको बता दें कि ट्रायल रन में सिग्नलिंग सिस्टम का परीक्षण किया जाता है. ट्रायल रन पूरा होने के बाद मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर और अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाएगा. इस निरीक्षण और मंजूरियों के बाद इस सेक्शन को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: दिल्ली वालों को बड़ी सौगात, अब ई-साइकिल पर मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ