Delhi Metro News: भारतीय स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' के आयोजन के अंतर्गत डीएमआरसी ने आज एक स्पेशल मेट्रो को रवाना किया है. भारतीय नागरिकों के इतिहास, संस्कृति और उपलब्धियों को बताने वाली तस्वीरों के कोलाज और स्लोगन से सजी इस ट्रेन को ब्लू लाइन के यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन से रवाना किया गया. इसमें कुल आठ डिब्बे हैं. बाहर की तरफ से इसे पूरी तरह से सजाया गया है.
कई गतिविधिया का कर रहा आयोजन
डीएमआरसी ने कहा, "गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आम जनता के बीच राष्ट्रवाद और एकता के विचार को फैलाने के लिए ट्रेन को प्रतीकात्मक रूप से लॉन्च किया गया है. डीएमआरसी पिछले साल से 'आजादी का अमृत महोत्सव- भारत की आजादी के 75 साल' समारोह मनाने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन कर रहा है. डीएमआरसी द्वारा चलाई गई ये ट्रेन आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की पूरी अवधि के दौरान चलेगी.
जुलाई 2021 में की थी शुरुआत
डीएमआरसी ने बताया कि पिछले साल जुलाई में डीएमआरसी ने ऐतिहासिक स्थल के महत्व को सामने लाने के लिए वायलेट लाइन पर लाल किला मेट्रो स्टेशन से एक प्रदर्शनी के रूप में अपने आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक गतिविधियों की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ें
‘…दुनिया में एक रिकॉर्ड है’, दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सीएम केजरीवाल ने किया ये बड़ा दावा