Delhi Metro News: दिल्ली में पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर संग्रहालय बना हुआ है जिसकी स्थापना साल 2009 में की गई थी. मेट्रो स्टेशन पर बने संग्रहालय में मेट्रो के बनने से लेकर अब तक अलग-अलग मेट्रो पैनल, मॉडल की फोटो गैलरी और तमाम जानकारी प्रदर्शित की गई है. अब इस संग्रहालय में 8 कोचों वाली ट्रेन के मॉडल को प्रदर्शित किया है. इसके साथ ही DMRC ने एक ओरिजिनल पैंटोग्राफ भी लगाया गया है जिसमें पूरे देश में चल रहे मेट्रो कार्य की जानकारी दी गई है.


पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर संग्रहालय में प्रदर्शनी


दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर बने इस मेट्रो संग्रहालय में स्कूल, कॉलेज छात्रों के साथ-साथ सैलानी आते हैं. सालाना 10 हजार के करीब छात्र संग्रहालय को देखने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में अब यहां पैंटोग्राफ लगाए गए हैं. पैंटोग्राफ ट्रेन की छत पर लगने वाले उपकरण होते हैं जिसका इस्तेमाल ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन वायर (OHE) से पावर लेने के लिए किया जाता है.


संग्रहालय में रखे ओरिजिनल पैंटोग्राफ को आम लोग भी देख सकते हैं. बता दें मेट्रो ट्रेनों में इस्तेमाल होने वाले पैंटोग्राफ के चित्र के साथ-साथ इनकी जानकारी देने वाला एक बोर्ड भी प्रदर्शित किया गया है. इस समय देश के सभी प्रमुख शहरों में मेट्रो सिस्टम चल रहे हैं. देश में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार को दर्शाने वाले दिल्ली मेट्रो सहित विभिन्न मेट्रो ट्रेनों के 8 कोचों वाले मॉडल को भी संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया है. संग्रहालय में प्रदर्शनी से जानकारी मिल सकेगी कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत में मेट्रो नेटवर्क कितना तेजी से प्रगति हुआ है.


मेट्रो के शुरू से लेकर अब तक मिलती है झलक


DMRC की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक कोविड-19 महामारी के चलते आ रही परेशानियों के बावजूद मेट्रो का विस्तार हो रहा है और दिल्ली के इस मेट्रो संग्रहालय में निरंतर जानकारी जोड़ी जा रही है और आम लोगों के लिए प्रदर्शित किया जा रहा है. इस संग्रहालय में जापान सोसायटी ऑफ सिविल इंजीनियर की तरफ से डीएमआरसी को दिए गए प्रतिष्ठित पुरस्कारों को भी प्रदर्शित किया गया है ताकि संग्रहालय को बेहतर से बेहतर और अधिक आकर्षक बनाया जा सके. यहां डिजिटल स्क्रीन के साथ-साथ मेट्रो ट्रेन के अन्य मॉडल स्टेशनों और टनल बोरिंग मशीन के कटर-हेड के रखरखाव की खातिर एक विशेष एजेंसी की सेवाएं ली गई है.


NIA ने नकली नोट चलाने वाले गिरोह के एक अहम सदस्य को किया गिरफ्तार, पूछताछ में किए कई खुलासे


COVID 19 Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में आई कमी, 18286 केस की पुष्टि, संक्रमण दर में भी गिरावट