Delhi Metro News: मेट्रो में बैठने से पहले जान सकेंगे किस कोच में हैं कितनी सीट, DMRC ला रहा ये खास व्यवस्था
मेट्रो के किस कोच में कितने लोग बैठे होंगे, इस जानकारी यात्रियों को प्लेटफार्म पर चढ़ते ही इसकी जानकारी मिल जाएगी. डीएमआरसी जल्द ही एक खास व्यवस्था लेकर आ रहा है.
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो को दिल्ली की जान कहा जाता है, क्योंकि मेट्रो के जरिए दिल्ली में सफर करना अब दिल्ली एनसीआर वालों के लिए काफी आसान हो गया है और अब मेट्रो में सफर करने वालों के लिए डीएमआरसी एक खास प्लान ले कर आया है. इसके जरिए यात्री जान सकेंगे की किस कोच में कितनी भीड़ है और वो उसी हिसाब से मेट्रो में बैठेंगे. इस सुविधा से ना सिर्फ लोगों को आसानी होगी बल्कि कई मेट्रो स्टेशन जहां लोगों को भीड़ का सामना करना पड़ता है उससे भी निजात मिल जाएगी.
मेट्रो में घुसते ही पता लग जाएगा कोच का हाल
मेट्रो के किस कोच में कितने लोग बैठे होंगे, इस जानकारी को लेने के लिए यात्रियों को कोई मेहनत मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी बल्कि उन्हें प्लेटफार्म पर चढ़ते ही इसकी जानकारी मिल जाएगी. प्लेटफार्म पर यात्रियों को अगले ट्रेन के समय की जानकारी देने के एक डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाता है, जिसपर अगली ट्रेन कहां तक जाएगी और उसे आने में कितना वक्त लगेगा ये लिखा होता है.
डिस्प्ले बोर्ड पर मिलेगी जानकारी
वहीं इसी डिस्प्ले बोर्ड पर ये जानकारी भी लिखी होगी कि किस कोच में कितने प्रतिशत लोग बैठे हैं. इससे ना सिर्फ मेट्रो में यात्रियों की लोडिंग सामान्य रहेगी बल्कि लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने में भी आसानी होगी. इस पहल पर विचार किया जा रहा है जिसके बाद इसे हर लाइन पर लागू किया जाएगा. फिलहाल लाइन-8 यानी मैजेंटा लाइन पर ये काम शुरू किया गया है. एक बार सिस्टम के स्थिर हो जाने पर और इसकी स्वीकार्यता के आधार पर इसे लाइन-7 पिंक लाइन पर भी लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में हर दिन इतने लाख लोग कर रहे सफर, जल्द हो सकता है बड़ा फैसला