Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में खतरनाक जगह पर फंसी बच्ची, फिर CISF जवान ने कुछ यूं बचाया
Delhi Metro News: दिल्ली में निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर 8 साल की बच्ची खतरनाक जगह पर पहुंच गई थी.
Delhi Metro News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित निर्माण विहार मेट्रो (Nirman Vihar Metro) में रविवार को एक 8 साल की लड़की खेलते हुए स्टेशन में फंस गई. इस दौरान मौके पर मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान ने उसे बचाया. मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को 6 बजे लड़की खेलते हुए जमीन से 25 फुट ऊपर ग्रिल के पास पहुंच गई.
ग्रिल के पास पहुंचने के बाद उसने खुद को फंसा हुआ महसूस किया. इसके बाद वह रोने लगी. इस दौरान यात्रियों में से किसी ने उसकी आवाज सुनी और मौके पर ड्यूटी दे रहे CISF जवानों को सूचना दी.
सूचना मिलते ही पहुंचा CISF का जवान
इसके बाद मौके पर एक मौजूद जवान तत्काल दौड़ा और उसने बच्ची को बचाया और सुरक्षित नीचे लेकर आया. जब जवान, बच्ची को सुरक्षित नीचे उतार रहा था तब भी वह रोए जा रही थी. अधिकारियों ने बताया कि लड़की को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया गया.
परिजनों से मिलने के बाद लड़की शांत हुई और लोगों ने CISF जवान के तत्परता की सराहना की.
1 फुट से भी कम थी जगह
बता दें बच्ची जिस रेलिंग पर पहुंची थी वहां 1 फुट से भी कम जगह थी. इतना ही नहीं बच्ची को बचाने वाला जवान भी बहुत संभल कर उसे नीचे लेकर आया ताकि उसे किसी तरह का नुकसान ना हो. मौके पर मौजूद यात्री इस बात को लेकर हतप्रभ थे कि आखिर बच्ची उतने ऊपर तक पहुंची कैसे.
यह भी पढ़ें:
Ram Rahim News: 21 दिन की फरलो खत्म होने के बाद राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल लाई पुलिस
UP Election 2022: स्वतंत्र देव सिंह बोले- ईद-बकरीद पर बिजली रहती थी, कांवड़ यात्रा पर लगती थी रोक