Yellow Line पर सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, इस दिन मेट्रो की स्पीड रहेगी धीमी, जानें- क्या है वजह
Delhi Metro की व्यस्त ‘Yellow line’ पर सेवाएं प्रभावित रहेंगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यहां पढ़ें पूरी खबर
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो की व्यस्त ‘येलो लाइन’ पर पूर्व निर्धारित मरम्मत कार्य की वजह से सेवाएं प्रभावित रहेंगी. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि येलो लाइन पर ग्रीन पार्क से कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के बीच के मार्ग पर मरम्मत का कार्य किया जाना है.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, ‘‘रविवार की सुबह ग्रीन पार्क से कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के बीच सुबह सात बजे सेवा शुरू होने के बाद 22-22 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन मिलेगी. हालांकि, समयपुर बादली से ग्रीन पार्क और कुतुब मीनार से हुडा सिटी सेंटर के बीच नियमित सेवाएं जारी रहेंगी.’’
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन्स प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि इस दौरान ट्रेनों के गंतव्य और संबंधित प्लेटफार्मों के बारे में येलो लाइन के स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर अनाउंसमेंट की जाएगी. इस बाबत डीएमआरसी ने ट्विटर और फेसबुक पर भी जानकारी दी.
ब्लू लाइन पर आई थी ये परेशानी
बीते दिनों दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. दरअसल,वैशाली-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी की ओर जाने वाली डाउन लाइन के इस सेक्शन पर केबल चोरी की घटना के बाद बीते मंगलवार यात्रियों को काफीा दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
इस दौरान ट्रेनें 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं और ट्रेनों का ऑपरेशन मैनुअल मोड पर किया गया. यमुना बैंक से लेकर इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के दौरान यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. हालांकि अन्य रुटों पर सेवाएं सामान्य थीं.
यह भी पढ़ें:
Delhi Metro: चोर मचाए शोर! चोरों ने दिल्ली मेट्रो को बनाया निशाना, इस सामान पर कर दिया हाथ साफ