Delhi News: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं और डीएमआरसी नियमों के अनुसार उन्हें चेकिंग व्यवस्था से होकर गुजारना पड़ता है. लेकिन आने वाली 26 जनवरी (Republic Day) तक दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना होगा. अब दिल्ली मेट्रो में सफर करने से पहले व्यवस्थित चेकिंग नियमों (Checking Rules) से होकर यात्रियों को गुजरना पड़ेगा यानी यात्रियों की उनकी व सामानों के साथ दो बार चेकिंग की जा सकती है.


दिल्ली मेट्रो में अब 2 पॉइंट पर हो सकती है चेकिंग
गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था (Security System) को बढ़ा दिया गया है. जिसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो में केवल एक बार नहीं बल्कि दो बार यात्रियों और उनके सामानों की चेकिंग की जा सकती है इसलिए मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को पर्याप्त समय लेकर जाना होगा. गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को और भी चौकस कर दिया गया है मेट्रो में भी रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं दिल्ली से लेकर एनसीआर तक आने जाने वाले लोगों की भारी संख्या होती है इसी को ध्यान में रखते हुए सीआईएसएफ (CISF) अधिकारी द्वारा मेटल डिटेक्टर के बाद के अलावा मेटल डिटेक्टर के पहले भी यात्रियों की ठीक-ठाक से चेकिंग की जाएगी.


दिल्ली के इन मेट्रो स्टेशन पर है खास चौकसी
सुरक्षा व्यवस्था की जांच में लगने वाले समय की वजह से दिल्ली के कुछ प्रमुख स्टेशनों के बाहर यात्रियों की लंबी कतार भी देखी जा रही है. राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ (Kartavya Path) से लेकर अनेक जगहों पर विशेष आयोजन किए जाते हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों पर दो बार चेकिंग (Checking) की जा रही है जिसमें राजीव चौक, मंडी हाउस, पटेल चौक, कश्मीरी गेट, आनंद विहार, नई दिल्ली, लाल किला, हुड्डा सिटी सेंटर, नोएडा सिटी सेंटर बोटैनिकल गार्डन, केंद्रीय सचिवालय, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम सहित कई स्टेशन शामिल है. इसलिए 26 जनवरी तक मेट्रो ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर ही मेट्रो स्टेशन पर पहुंचना होगा. 


यह भी पढ़ें: Delhi Corona Update: कोरोना महामारी पर दिल्ली से आई बड़ी खबर, 24 घंटे में नही मिला कोई मरीज, नहीं हुई कोई मौत