DMRC News: दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) के मामलों में कमी आने के बाद डीडीएमए (DDMA) के लगे हुए प्रतिबंध (Restriction) हटा दिए गए हैं. यहां तक कि अब सरकार ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) भी हटा दिया है. जिसके बाद डीएमआरसी (DMRC) ने भी डीडीएमए की बैठक में जो कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) के तहत प्रतिबंध लगाए गए थे वह प्रतिबंध हटा दिए हैं. अब सोमवार यानी 28 फरवरी से एक बार फिर मेट्रो (Metro) में लोग बिना प्रतिबंध के यात्रा कर सकेंगे.


क्या बदलेंगे गया नियम
अब मेट्रो में यात्रा करने के लिए यात्रियों को किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं होगा. यानी वे खड़े होकर या बैठ कर दोनों तरीके से यात्रा कर सकते हैं. इससे पहले कोरोना काल के दौरान यात्री सभी सीटों पर बैठ कर यात्रा कर सकते थे लेकिन खड़े होने की इजाजत नहीं थी.


खुलेंगे सभी गेट 
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेट्रो स्टेशन के कुछ ही गेट यात्रियों के लिए खोले जा रहे थे. लेकिन अब मेट्रो स्टेशनों के सभी गेट पूरे दिन यात्रियों के प्रवेश की सुविधा के लिए खुले रहेंगे. सीमित संख्या में फाटकों के माध्यम से यात्रियों के प्रवेश का नियमन सोमवार से समाप्त हो गया है.


मास्क पहनना है जरूरी
डीएमआरसी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे मेट्रो से यात्रा करते समय अपनी और सभी की सुरक्षा एवं भलाई के लिए कोविड के उचित व्यवहार जैसे फेस मास्क लगाने के साथ सामाजिक दूरी बनाए रखें.


ये भी पढ़ें-


Ukraine Russia War: अभी भी यूक्रेन में फंसी है Indore की ये छात्रा, पीड़ित का सवाल- आखिर 1200 किमी पैदल कैसे जाएं?


UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, वोटों का सौदा करते हैं कौम के ठेकेदार, अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर लगाए ये आरोप