Delhi Metro News: दिल्ली की लाइफलाइन कहे जानी मेट्रो की येलो लाइन के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 20 फरवरी यानी रविवार को निर्धारित ट्रैक रखरखाव कार्य किया जाएगा, जिसकी वजह है इस लाइन पर सुबह कुछ स्टेशन पर ट्रेन सेवा बंद रहेगी. इसलिए अगर आप भी रविवार के दिन बाहर निकलने वाले है तो एक बार ये खबर जरूर जान लें कि ट्रेनों का क्या वक्त रहने वाला है.
6 बजे तक बंद रहेंगी मेट्रो
येलो लाइन के कश्मीरी गेट से राजीव चौक सेक्शन के ट्रेन सेवा शुरू होने से ले कर सुबह के साढ़े छह बजे तक ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेंगी. इसलिए, तीन मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक, चावड़ी बाजार और नई दिल्ली खंड में ट्रेन सेवाओं के फिर से शुरू होने तक यानी सुबह साढ़े छह बजे तक बंद रहेंगे.
वॉयलेट लाइन पर जारी रहेगी मेट्रो
वायलेट लाइन के जरिए राजीव चौक और कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, यात्री केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस में ट्रेन बदल सकते हैं और वायलेट लाइन के जरिए कश्मीरी गेट पहुंच सकते हैं.
यहां उपलब्ध रहेगी सेवा
वहीं येलो लाइन के बाकी हिस्सों यानी समयपुर बादली से कश्मीरी गेट और राजीव चौक से हुडा सिटी सेंटर तक इस अवधि के दौरान नियमित रविवार समय सारिणी के अनुसार ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
ये भी पढ़ें
Delhi Budget: दिल्ली के बजट में किस पर रहेगा फोकस, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया