Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) यात्रियों की सुविधा के लिए नित नई पहल कर रही है. इसी कड़ी में अब क्यूआर टिकट(QR tickets), अकाउंट बेस्ड टिकट और निकट क्षेत्र संचार (NFC) के माध्यम से यात्रा को सक्षम करने की पहल के रूप में, डीएमआरसी (DMRC) ने कंपलीट ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन को अपग्रेड करने और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) को एग्जीक्यूट करने के लिए अपने नेटवर्क में एक संघ के साथ कॉन्ट्रेक्ट किया है.


मोबाइल क्यूआर और एनएफसी-आधारित टिकटों के साथ मेट्रो यात्रा होगी आसान


डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट संचार) अनुज दयाल ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि, “एनसीएमसी और क्यूआर टिकट के कार्यान्वयन से देश भर में मेट्रो रेल और अन्य परिवहन प्रणालियों द्वारा निर्बाध यात्रा संभव हो सकेगी. उन्होंने कहा कि मोबाइल क्यूआर और एनएफसी-आधारित टिकटों के साथ, यात्री अपने कॉरिडोर में मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने या बाहर निकलने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करने में भी सक्षम होंगे. बता दें कि फिलहाल नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 के बीच एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के स्टेशनों पर एनसीएमसी और क्यूआर कोड बेस्ड टिकट की सुविधा उपलब्ध है.


एनसीएमसी और क्यूआर टिकट के बाद यात्री रिटेल शॉपिंग भी कर सकेंगे


गौरतलब है कि एएफसी गेट के लिए किए गए कॉन्ट्रेक्ट के बाद मेट्रो यात्रियों को क्यूआर टिकट, अकाउंट बेस्ड टिकट, नियर फील्ड कम्यूनिकेशन (NFC) के जरिए यात्रा का मौका मिलेका. इसके चलते जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग, मजलिस पार्क-मौजपुर और तुगलकाबाद-एयरोसिटी के लिए फेज 4 के तहत काम करेगा. वहीं एनसीएमसी और क्यूआर टिकट के बाद यात्रियों के रिटेल शॉपिंग के साथ ही देशभर में मेट्रो रेल सहित अन्य परिवहन प्रणालियों  निर्बाध सफर का मौका मिलेगा.


देश में कैशलेस गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा


वहीं डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ मंगू सिंह ने बताया है कि क्यूआर टिकट, अकाउंट बेस्ड टिकट और एनएफसी से देश में कैशलेस गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही यात्रियों को अब अलग-अलग यात्रा के लिए एक से ज्यादा टिकट या कार्ड खरीदने की भी जरूरत नहीं होगी.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, एक क्लिक में यहां करें चेक


Delhi Corona Update: दिल्ली में फरवरी तक ओमिक्रोन के कारण 191 मरीजों की हुई मौत, 239 मृतकों के लिए गए थे सैंपल्स