Delhi Metro News: अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. जानकारी के मुताबिक, 21 नवंबर को सुबह कुछ देर राजीव चौक-केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेन नहीं चलेगी. इसके पीछे की वजह भी बताई गई है. दरअसल, दिल्ली मेट्रो की यलो लाइन के राजीव चौक-केंद्रीय सचिवालय सेक्शन पर पटरी से जुड़े रखरखाल से संबंधित काम के चलते 21 नवंबर को कुछ घंटे के लिए मेट्रो ट्रेन नहीं चलेगी. 


यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए मेट्रो ने पहले ही ये जानकारी दे दी है. डीएमआरसी की तरफ से शुक्रवार को इस बात की सूचना दी गई है. यलो लाइन दिल्ली में समयपुर बादली स्टेशन को गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर स्टेशन से जोड़ती है.


एक बयान में दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने कहा, ‘‘20 और 21 नवंबर की दरमियानी रात को यलो लाइन पर स्थित केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर पटरी के पूर्व निर्धारित रखरखाव कार्य के मद्देनजर 21 नवंबर को सुबह इस लाइन पर ट्रेन सेवाएं कुछ देर के लिए विनियमित रहेंगी.’’


इस दिन राजीव चौक से केंद्रीय सचिवालय सेक्शन के बीच सुबह सेवा शुरू होने से 7:30 बजे तक ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेंगी. डीएमआरसी के अनुसार इस सेक्शन में ट्रेन सेवाएं बहाल होने तक पटेल चौक मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा. यलो लाइन के बाकी हिस्से में समयपुर बादली से राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय से हुडा सिटी सेंटर तक सेवाएं यथावत चलेंगी. बयान में यह भी बताया गया कि राजीव चौक से केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों के बीच इस अवधि में नि:शुल्क फीडर बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.


Delhi: करतारपुर साहिब जाने की अनुमति नहीं मिली तो Arvind Kejriwal ने दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारे में टेका मत्था


Dushyant Chautala on Farm Laws Repeal: कृषि कानून वापसी पर बोले दुष्यंत चौटाला- ये प्रधानमंत्री का किसानों को तोहफा