Delhi Metro On Raksha Bandhan: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) सोमवार को रक्षाबंधन के त्यौहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेन तैयार रखेगी. एक बयान में यह जानकारी दी गई. बयान में कहा गया कि डीएमआरसी अतिरिक्त टिकट काउंटर संचालित करके यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती भी करेगी.
अतिरिक्त ट्रेन रखेगी तैयार
सोमवार (19 अगस्त) को रक्षाबंधन के त्यौहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए डीएमआरसी अपने विभिन्न कॉरिडोर पर अतिरिक्त ट्रेन तैयार रखेगी, ताकि आवश्यकता पड़ने पर भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.
क्यूआर टिकट मिलेगा ऑनलाइन
बयान में यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे क्यूआर टिकट ऑनलाइन खरीदने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन डीएमआरसी मोमेंटम 2.ओ, व्हाट्सएप, पेटीएम, वन दिल्ली, अमेजन का उपयोग करें ताकि टिकट काउंटर पर भीड़ से बचा जा सके या ग्राहक सेवा केंद्रों से 'नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड/स्मार्ट कार्ड' खरीदा जा सके.
इसमें कहा गया है कि इस दिन यात्रियों की मदद और मार्गदर्शन के लिए प्रमुख मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षाकर्मी/ग्राहक सुविधा एजेंट (सीएफए) तैनात किए जाएंगे.
दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों से टिकट काउंटरों पर भीड़ से बचने के लिए मोबाइल ऐप - डीएमआरसी मोमेंटम 2.0, व्हाट्सएप, पेटीएम, वन दिल्ली, अमेज़ॅन का उपयोग करने या ग्राहक सेवा केंद्रों से नेशनल कॉमन मोबाइल कार्ड और स्मार्ट कार्ड खरीदने के लिए कहा है. आप क्यूआर टिकट ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
आपको बता दें कि 13 अगस्त को दिल्ली मेट्रो में रिकॉर्ड 72.38 लाख लोगों ने यात्रा की, जो अब तक एक दिन में मेट्रो यात्रा की सबसे अधिक संख्या है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सीवर ओवरफ्लो की शिकायत पर एक्शन में मंत्री आतिशी, चीफ सेक्रेटरी को दिया यह निर्देश