DMRC Airport Express Line: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) मेट्रो की गति के मामले में इतिहास बनाने जा रही है. दरअसल, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन मेट्रो (Airport Express Line Metro) की गति शुरुआत के 90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर अब 120 किलोमीटर प्रति घंटे करने जा रही है. जून महीने में ही ऑरेंज लाइन  (Orange Line) पर मेट्रो की गति 110 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी गई थी. 


दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के इतिहास में ऐसा पहली होने जा रहा है. 17 सितंबर को मेट्रो इस गति से दौड़ लगाएगी. डीएमआरसी के इंजीनियर्स, अन्य सरकारी एजेंसियों और विशेषज्ञों की सलाह के बाद इसका कार्यान्वयन किया जा रहा है. दिल्ली मेट्रो के प्रिंसिपल एग्जक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने बताया कि ट्रेन की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए पूरे कॉरिडोर पर 2.6 लाख से अधिक टेंशन क्लैंप बदले गए हैं. मेट्रो के संचालन में किसी तरह की बाधा न हो इसके लिए अधिकांश काम रात 11 से सुबह 7 बजे किए गए और इस दौरान 100 कर्मचारियों की तैनाती की गई थी. उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत से पहले एक किलोमीटर लंबे परीक्षण ट्रैक पर क्लैंप की क्षमता का आकलन किया गया.


छह महीने के अंदर पूरा किया गया लक्ष्य
अनुज दयाल ने बताया कि 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो चलाने के लिए 18 महीने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन डीएमआरसी ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए छह महीने के भीतर ही काम को पूरा कर दिया. डीएमआरसी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो ने 22 मार्च 2023 को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति 90 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटे कर दी थी. इसके बाद 22 जून 2023 को ट्रेनों की गति को 110 किमी प्रति घंटे तक बढ़ा दिया गया था. 


डीएमआरसी के मुताबिक अब नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक की यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे. नई दिल्ली और टर्मिनल-3 हवाई अड्डे के बीच यात्रा का अनुमानित समय लगभग 15 मिनट और 30 सेकंड होगा. पहले यात्रा की अवधि 18 मिनट से अधिक था.


ये भी पढ़ें- 


DUSU Election 2023: AAP ने बनाई चुनाव से दूरी, घोषणा पत्र जारी, ABVP-NSUI ​सहित इन्होंने किए जीत के दावे