Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के पीए सिस्टम पर गलती से चला हरियाणवी गाना '2 नंबरी', फिर हुआ ये...
Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो के पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम जिसे पीए के नाम से जाना जाता है, किसी सूचना की जगह हरियाणवी गाना बजने लगा. इसका एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है और लोग उस पर कमेंट कर रहे हैं.
Delhi News: दिल्ली मेट्रो के यात्री पीए (पब्लिक अनाउंसमेंट) सिस्टम पर सामान्य घोषणा के बजाय मेट्रो ट्रेन ऑपरेटर की ओर से गलती से हरियाणवी गाना '2 नंबरी' चला देने के बाद हैरान रह गए. इससे संबंधित एक वीडियो क्लिप जिसमें गाने को सुना जा सकता है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक अधिकारी ने कहा कि गाना जानबूझकर नहीं बजाया गया था, हो सकता है कि ट्रेन ऑपरेटर के स्तर से गलती से ऐसा किया गया हो.
दिल खोलकर हंसते देखे जा सकते हैं लोग
एक ट्विटर यूजर अमनदीप सिंह ने ट्वीट में कहा, मुझे दिल्ली से प्यार क्यों है, वीडियो को ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया. ये अब वायरल हो गया है. यात्रियों को दिल खोलकर हंसते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में गाने को कुछ सेकंड के लिए सुना जा सकता था और फिर इसे बंद कर दिया गया. ट्विटर और सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ मजेदार कमेंट्स शेयर किए. एक यूजर ने लिखा, दिल्ली मेट्रो में शामिल होने के बाद हरियाणा रोडवेज का ड्राइवर.
पिछले हफ्ते ही पोर्न क्लिप को लेकर सुर्खियों में आया था पटना जंक्शन
ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है. अभी पिछले हफ्ते ही पटना रेलवे जंक्शन पर हुई घटना ने पूरे देश की मीडिया को चौंका दिया है. पटना रेलवे स्टेशन पर पहले सुनाई दिया यात्री गण कृपया ध्यान दें और उसके बाद टीवी स्क्रीन पर पोर्न क्लिप चल गई, जिससे परिवार के साथ प्लेटफार्म पर बैठे लोग शर्मसार हो गए और नजरें नीचे करने लिए विवश हो गए.
इसे लेकर रेल प्रशासन की बहुत किरकिरी हुई. रेल यात्रियों ने जीआरपी और आरपीएफ को इसकी सूचना दी और रेल प्रशासन की ओर से इसके लिए जिम्मेदार एजेंसी को हटा दिया गया.
ये भी पढ़ें : -Delhi Free Electricity: दिल्ली में बिजली सब्सिडी को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, मंत्री ने दी अहम जानकारी